Top Story

Train General Ticket News : इन पांच ट्रेनों में आज से मिलेंगे जनरल टिकट, देखें पूरी लिस्ट

भोपाल कोरोना की वजह से टिकट काउंटर (General Ticket Counter Open Update) से ट्रेनों के लिए जनरल टिकट नहीं मिल रहे थे। रेल यात्रियों को यात्रा के लिए टिकट बुकिंग ऑनलाइन करनी पड़ रही थी। भोपाल रेल मंडल में आज से पांच ट्रेनों के लिए जनरल टिकट मिलेगा। रेलवे की तरफ से यह सुविधा करीब डेढ़ साल पहले बंद हुई थी। अब ट्रेनें धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं तो रेलवे पुरानी सेवाएं भी बहाल कर रहा है। रेलवे की तरफ से जारी सूची के अनुसार ट्रेन नंबर 02051/02052 आधारताल-हबीबगंज-आधारताल इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन में आज से जनरल टिकट मिलेगा। इसमें डी-5, डी-6 और 1SLR और 1SLRD है। यात्री इस ट्रेन में सफर के लिए काउंटर से टिकट ले सकते हैं। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 01161/01162 भोपाल-दमोह- भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के लिए भी आज से जनरल टिकट मिलेगा। इसके साथ ही ट्रेन नंबर 01271/01272 इटारसी-भोपाल-इटारसी (वाया जबलपुर-कटनी मुद्वारा-बीना) एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में भी सोमवार से जनरल टिकट मिलेगा। इसमें चार जनरल बोगी हैं। वहीं, ट्रेन नंबर 0117 इटारसी प्रयागराज छिउकी एक्स्प्रेस स्पेशल ट्रेन में भी जनरल टिकट मिलेगा। इसमें भी चार जनरल बोगी है। ट्रेन नंबर 04197 भोपाल-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन भी आज से जनरल टिकट मिलेगा। इसमें भी चार जनरल बोगी हैं। गौरतलब है कि रेलवे की तरफ से यह सुविधा फिर से बहाल किए जाने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली है। अभी तक इन ट्रेनों में सफर के लिए रेल यात्रियों को ऑनलाइन टिकट पर ही आश्रित रहना पड़ता था।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3bR2DQ8
via IFTTT