Top Story

Video: शाहरुख खान के बर्थडे पर जुटी फैन्स की भारी भीड़, 'मन्नत' की सजावट देख हैरान हुए सभी

शाहरुख खान () आज 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बार बर्थडे सेलिब्रेशन का धमाका डबल होनेवाला है, क्योंकि पिछले कई दिनों से बेटे आर्यन को लेकर जो तकलीफ उनकी फैमिली ने झेली है, उसे इस सेलिब्रेशन में धुंधला करने का वक्त आ गया है। शाहरुख खान के इस 56वें जन्मदिन पर उनके घर 'मन्नत' के बाहर फैन्स की भारी भीड़ जमा हो गई है। इस वक्त समंदर किनारे मौजूद 'मन्नत' को जिस तरह से सजाया गया है वह फैन्स का ध्यान खूब खींच रहा है। शाहरुख खान के घर के बाहर की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोगों की भारी भीड़ दिख रही हैं। ये भीड़ शाहरुख खान के फैन्स की है, जिन्हें संभालने के लिए वहां पुलिस फोर्स भी मौजूद है। फैन्स में अपने चहेते स्टार के बर्थडे का क्रेज़ साफ नजर आ रहा है। मन्नत को चारों तरफ से लाइट से सजाया जा चुका है और इस वीडियो पर फैन्स खूब कॉमेंट करते दिख रहे हैं। किसी ने कहा- मन्नत या जन्नत? किसी ने लिखा- मन्नत तो जन्नत बन गया। शाहरुख के बर्थडे पर हार साल ही फैन्स की भीड़ इकट्ठी होती है और वे अपने फेवरेट स्टार की एक झलक पाने को उनके घर के सामने घंटों इंतजार किया करते हैं। शाहरुख भी अपने इन फैन्स का खूब ध्यान रखते हैं, वे मन्नत की छत पर आकर हर साल इन फैन्स का अभिवावदन करना नहीं भूलते। इस बार भी शाहरुख की झलक पाने के लिए फैन्स पहले से ही नजरें बिछाए बैठे दिख रहे हैं। हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि इस साल शाहरुख खान का बर्थडे सेलिब्रेशन अलग तरीके से होगा। आर्यन खान के ड्रग्स केस में अरेस्ट होने के बाद से उनकी पूरी फैमिली ने काफी सदमा झेला है। हालांकि, बेटे का जेल से छूटकर घर आ जाना सेलिब्रेशन की वजह जरूर है। हालांकि, कहा जा रहा है कि शाहरुख खान की तरफ से उनकी दोस्तों को बर्थडे पर घर न आने की बात कही गई है, ताकि आर्यन को सेटल होने का मौका मिले। हालांकि, यह भी कहा जा रहा है कि अभी तक यह तय नहीं कि बर्थडे सेलिब्रेशन मुंबई वाले घर पर होगा या अलीबाग के फार्म हाउस पर। बता दें कि शाहरुख और गौरी आर्यन को कुछ समय के लिए मुंबई वाले घर से दूर अलीबाग वाले फार्महाउस पर रखना चाहते हैं ताकि उन्हें पिछले दिनों अपने साथ हुई घटना को भुलाने में मदद मिल सके।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jY5ATf
via IFTTT