Top Story

Video: कार्तिक आर्यन की फैन ने सीने पर बनवाया उनके लिए टैटू, हैरान ऐक्टर ने पूछा- ये असली है?

आए दिन बॉलिवुड सितारों के लिए फैन्स की दीवानगी का हैरान करने वाला कोई न कोई किस्सा हमारे सामने जरूर आता है। इस बार की कहानी है कार्तिक आर्यन की एक फैन का, जिसने अपने सीने पर ऐक्टर का नाम और बर्थ डेट वाला टैटू बनवाया है। यह मजेदार नजारा दिखा कार्तिक आर्यन के बर्थडे पर। दरअसल, अपने बर्थडे पर कार्तिक अपने फैन्स से मिलने बाहर आए, जहां पैपराजियों की भीड़ भी जमा थी। पैपराजी के इसी वीडियो में कार्तिक आर्यन केक कटिंग के बाद फैन्स के साथ मिलते-जुलते नजर आ रहे हैं। इस फैन ने कार्तिक को केक दिया और अपने टैटू के बारे में भी बताया, जिसे देख ऐक्टर हैरान रह गए और कहा- अरे! थैंक यू सो मच। फैन ने उन्हें अपना यह टैटू दिखाया तो ऐक्टर ने पूछा- ये टैटू है आपका? ये पर्मानेंट है? फैन ने हां में जवाब दिया। ऐक्टर ने कहा - सो स्वीट और फिर उनके साथ पोज़ देकर कई सारी सेल्फी भी खिंचवाई। फैन ने कहा, 'मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, यह सपना सच होने जैसा है।' बता दें कि कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपना 31वां बर्थडे धूमधाम से सेलिब्रेट किया। इस बर्थडे पार्टी में बॉलिवुड से कई क्लोज़ फ्रेंड्स भी शामिल हुए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DIvP88
via IFTTT