World T20: रबाडा ने रचा इतिहास, हैट्रिक लेने वाले पहले दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज

शारजाहक्रिकेट में ऐसा कम ही होता है, जब जीतने वाली टीम के चेहरे पर मायूसी हो। साउथ अफ्रीका से खराब किस्मत किस टीम की हो सकती है। वर्ल्ड टी-20 में शनिवार रात दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने 10 रनों से इंग्लैंड को मात दी, लेकिन नेट रन रेट की वजह से सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सका। इसी मुकाबले में कागिसो रबाडा ने हैट्रिक लेकर खेल बदल दिया। मौजूदा वर्ल्ड टी-20 की तीसरी हैट्रिकसाउथ अफ्रीका ने 189 रन का लक्ष्य दिया था। बाद में मोईन अली और लियाम लिविंस्टन की बेहतरीन बल्लेबाजी ने इंग्लैंड की झोली में मैच डाल दिया, लेकिन अंतिम ओवर में रबाडा ने हैट्रिक ली और टीम को 10 रनों से जीत दिला दी। आखिरी ओवर में इंग्लैंड को जीत के लिए 14 रन की जरूरत थी। क्रीज पर क्रिस वोक्स और इयोन मोर्गन मौजूद थे। मगर रबाडा ने खेल पलट दिया। यह इस टी-20 वर्ल्ड कप की तीसरी हैट्रिक थी। आखिरी ओवर में ली हैट्रिकपहली गेंद पर क्रिस वोक्स (7), दूसरी बॉल पर कप्तान मोर्गन (17) और तीसरे गेंद पर क्रिस जॉर्डन (0) का शिकार किया। तीनों विकेट कैच आउट हुए। कागिसो मेंस टी-20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक चटकाने वाले चौथे और साउथ अफ्रीका के पहले बोलर हैं। रबाडा से पहले ब्रेट ली कर्टिस कैंफर और वानिंदु हसरंगा भी यह कमाल कर चुके हैं। सबसे पहले आयरलैंड के कैंफर ने लगातार चार गेंदों पर चार विकेट लिए थे। तीन टीम कर चुकी सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई पाकिस्तान, इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया भी सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। ग्रुप-2 के दृश्य अबतक स्पष्ट नहीं है। रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड की टक्कर होनी है। अगर कीवी टीम यह मैच जीत जाएगी तो भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा और न्यूजीलैंड-पाकिस्तान के साथ अंतिम चार में चली जाएगी। अफगानिस्तान अगर न्यूजीलैंड को हरा देता है तो उसकी मामूली उम्मीदें बनी रहेंगी जबकि भारत की संभावना प्रबल हो जाएगा, जिसे आखिरी मैच अच्छे अंतर से जीतना होगा। न्यूजीलैंड के जीतने पर नामीबिया के खिलाफ भारत का आखिरी लीग मैच औपचारिकता भर रहेगा।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3CRvteR