Top Story

21 साल बाद... प्रधानमंत्री मोदी ने हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर दी बधाई

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स चुने जाने पर बधाई दी और उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। पंजाब की संधू ने सोमवार को 79 देशों की प्रतिभागियों को पछाड़कर मिस यूनिवर्स 2021 प्रतियोगिता का खिताब जीता और 21 साल बाद यह खिताब भारत के नाम हुआ। पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि हरनाज संधू को मिस यूनिवर्स बनने पर बधाई। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। संधू से पहले केवल दो भारतीयों ने मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। 1994 में अभिनेत्री सुष्मिता सेन और 2000 में लारा दत्ता ने खिताब अपने नाम किया था। चंडीगढ़ की फन-लविंग गर्ल हरनाज संधू ने इंटरनैशनल ब्यूटी पैजन्ट में अपने टैलंट और जवाब से सबका दिल जीत लिया। 21 साल की Harnaaz पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर डिग्री है। उन्हें एक्टिंग, डांसिंग, स्विमिंग और हॉर्स राइडिंग पसंद है। बहुमुखी, दयालु और आत्मविश्वास से भरी लड़की हरनाज अब ऐसी इंस्पायरिंग विरासत छोड़ने के लिए तैयार है जो हजारों लोगों को प्रेरित करेगी।


from https://ift.tt/3ylCxiH https://ift.tt/2EvLuLS