'नागिन 4' ऐक्ट्रेस सायंतनी घोष ने बॉयफ्रेंड संग लिए सात फेरे, कोलकाला में सिंपल तरीके से की शादी

नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा (Aishwarya Sharma) के बाद अब ऐक्ट्रेस सायंतनी घोष (Sayantani Ghosh) भी शादी के बंधन में बंध गई हैं। 'नागिन 4' और 'तेरा यार हूं मैं' जैसे टीवी शोज में दिखीं सायंतनी घोष ने 5 दिसंबर को मंगेतर अनुग्रह तिवारी तिवारी (Anugrah Tiwari) के साथ कोलकाता में सात फेरे लिए। सायंतनी का शादी समारोह एकदम निजी था, जिसमें परिवार के लोग और अन्य करीबी लोग शामिल हुए थे। शादी के लिए सायंतनी ने रेड कलर की बनारसी साड़ी और सिर्फ लाल बिंदी लगाई थी। सायंतनी ने बेहद सिंपल ब्राइडल लुक अपनाया और वह बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं अनुग्रह तिवारी तिवारी ने धोती-कुर्ता पहना। रविवार को सायंतनी घोष की हल्दी सेरिमनी भी हुई। हाल ही ऐक्ट्रेस ने सगाई की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इस मौके पर उन्होंने अपनी नानी की साड़ी पहनी थी। इसे पहनने के पीछे सायंतनी घोष ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स को बताया था, 'मेरी नानी 2020 में गुज़र गई थीं।और मैं उनके सबसे ज्यादा करीब थी। मैं उनके मौजूदगी को महसूस करना चाहती थी। और मुझे पता है कि वो मुझे आशीर्वाद दे रही हैं। तो उनकी याद में, मैंने वो साड़ी पहनने का फैसला किया, जो उन्होंने मुझे दी थी।' सायंतनी घोष और अनुग्रह तिवारी तिवारी की वेडिंग रिसेप्शन जयपुर में होगा। अनुग्रह तिवारी जयपुर के रहने वाले हैं। वहीं जब सायंतनी घोष से हनीमून पर जाने को लेकर पूछा गया था तो ऐक्ट्रेस ने कहा था कि इसका अभी तक कोई प्लान नहीं है। वह तुरंत काम पर वापस आना चाहती हैं। फिलहाल हनीमून को 2022 तक के लिए होल्ड पर रखा गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Ds78Mf
via IFTTT