Betul Balloon Hospital: बैलून में गैस भरकर तैयार हुआ पोर्टेबल केयर यूनिट, कोरोना मरीजों के लिए एक टेंट के अंदर सारी सुविधाएं

बैतूल ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार इससे निबटने की तैयारियों में लगी है। बैतूल के जिला अस्पताल में इसके लिए 50 बेड का पोर्टेबल केयर यूनिट तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने के सहयोग से तैयार किए गए बैलून हॉस्पिटल का वर्चुअल लोकार्पण किया। इंफ्लेटेबल टेंट की दीवारों से बना यह हॉस्पिटल पानी और अग्निरोधी सामग्री से तैयार किया गया है । पूरा हॉस्पिटल ही एक इंफ्लेटेबल टेंट है जो बैलून में हवा भरकर तैयार किया जाता है। 120 फुट लंबाई और 80 फुट चौड़ाई के इस टेंट में अंदर एसीपी शीट्स के जरिए पार्टिशन व अन्य सजावट की गई है। ऐसी ही सामग्री से इसका फ्लोर भी तैयार किया गया है। जिला चिकित्सालय परिसर में एक करोड़ 60 लाख रुपये की लागत से तैयार 50 बिस्तर के पोर्टेबल केयर यूनिट को सिर्फ 20 दिन में तैयार किया गया है। इस हॉस्पिटल में 8 आईसीयू बेड, 13 ऑक्सीजन बेड और 25 सामान्य बेड उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन पाइप लाइन का सपोर्ट और स्टैंड समेत मरीजों के लिए जरूरी अन्य सुविधाएं भी बेड के साथ हैं। हॉस्पिटल में रिसेप्शन एरिया, डॉक्टर लॉज, एक्जामिनेशन हाल, डॉक्टर, नर्स, मरीज वॉशरूम, मरीजों को भर्ती करने की सुविधा है। हॉस्पिटल में सेंटर लाइन ऑक्सीजन की सुविधा भी है। शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कोरोना को लेकर विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी। कोरोना का टीका सभी को लगे, इसके विशेष प्रयास करने पर जोर दिया। बैतूल के सीएमएचओ डॉ एके तिवारी ने बताया कि अस्पताल में पांच वेंटिलेटर भी है। अभी इसमें कोरोना के स्पेक्टेड मरीजों को भर्ती किया जा रहा है। कोविड की तीसरी लहर अगर आई तो उसके मरीजों को भर्ती किया जाएगा। आगे चलकर इसमें सामान्य मरीजों को भी भर्ती किया जाएगा।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3dtpTVi
via IFTTT