Top Story

Betul News: जंगल में बाघ की दस्तक, कैमरे में कैद हुईे तस्वीरें, खेत में मिले पैरों के निशान

बैतूल मध्य प्रदेश के बैतूल शहर से महज 6 किलोमीटर दूर दो बाघों की मौजूदगी के संकेत मिले हैं। बाघ की तस्वीरें सामने आई हैं और पैरों के निशान भी मिले हैं। इसके बाद से वन विभाग अलर्ट पर है। विभाग ने ग्रामीणों को भी सतर्क रहने की सलाह दी है। इलाके के लोग डरे भी हुए हैं क्योंकि पैरों के निशान खेत में मिले हैं। बैतूल के चिखलार बीट के कैमरों में पिछले दो-तीन दिन से एक बाघ की मौजूदगी की विभागीय अधिकारियों ने पुष्टि की है। वहीं, सियारी की तरफ भी उसके फुट प्रिंट मिले है। इससे अनुमान लगाय जा रहा है कि बाघों की संख्या एक से ज्यादा हो सकती है। बैतूल वन परिक्षेत्र के प्रभारी अधिकारी विकास सेठ ने बताया कि रेंज के चिखलार इलाके में वन्य प्राणी के मौजूद होने की पुष्टि हुई है। विभाग के कैमरों में उसकी तस्वीरें भी कैद हुई हैं। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कैमरे में नजर आ रहा बाघ नर है या मादा। उन्होंने यह भी बताया कि यहां पहले से ही एक बाघ की मौजूदगी की पुष्टि हो चुकी है। ऐसे में इलाके में अब दो बाघ मौजूद हो सकते हैं। वन विभाग के बीट गार्ड और चौकीदारों के माध्यम से ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वन विभाग के एसडीओ जी पी कुदारे ने बताया कि अभी 2020 वन्य प्राणी गणना का काम चल रहा है। इस दौरान बाघ के पगमार्क मिले हैं। वन क्षेत्र में जो कैमरे लगाए गए हैं, उनमें एक बाघ की तस्वीर नजर आई है। पगारे ने कहा कि 2018 तक इस इलाके में एक भी बाघ मौजूद नहीं था। विभाग बैतूल रेंज में 180 कैमरों की मदद से वन्य क्षेत्र में निगरानी रखता है। बाघ के पैरों के निशान सियारी क्षेत्र में खेत में मिले हैं। इसकी पुष्टि होने के बाद ग्रामीण चिंतित हैं। ग्रामीण विक्रम सिंह ने बताया कि उसके खेत में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं। उसे मीडिया और अन्य माध्यमों से भी इस बारे में जानकारी मिली है। उसने बताया कि गांव के लोग लगाकार निगरानी रख रहे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3pc9euJ
via IFTTT