इंदौर में छोटे भाई ने नकली चाबी से ताला खोलकर बड़े भाई के यहां की थी चोरी
इंदौर: मालवीय नगर में रहने वाले फरियादी कुलदीप पुत्र प्रमोद बधावन के यहां चोरी करने वाला आरोपित उसका छोटा भाई 42 वर्षीय हेमंत निकला। पुलिस के मुताबिक फरियादी ने बताया कि वह काम पर बाहर गया था।वहीं परिवार के सदस्य भी घर पर नहीं थे। लौटा तो देखा कि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर और रुपये बदमाश चोरी करके ले गया है।
कुलदीप ने विजय नगर थाने में शिकायत की और केस दर्ज कराया। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा तो पता चला कि फरियादी की अलमारी का ताला नहीं टूटा है, किसी ने चाबी से ताला खोला और चोरी की।पड़ताल की तो पता चला कि फरियादी का भाई हेमंत नशे का आदि है और पड़ोस में ही रहता है। हेमंत को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बड़े भाई के घर की उसे जानकारी थी। अलमारी की नकली चाबी बनवा रखी थी, जब बड़ा भाई काम पर गया तो उसने चाबी से दरवाजा खोला और अलमारी के लाकर में रखे जेवर व रुपये चोरी कर लिए। पुलिस ने आरोपित से चोरी गई तीन लाख रुपये की सामग्री जब्त कर ली है। आरोपित को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया।
from Nai Dunia Hindi News - madhya-pradesh : indore https://ift.tt/3rxjEba