बेटी सारा के साथ काम करना पसंद नहीं करेंगी अमृता सिंह, ऐक्ट्रेस ने बताई यह वजह

सारा अली खान () ने मां अमृता सिंह () के साथ एक विज्ञापन में तो साथ काम किया है, लेकिन मां-बेटी की यह जोड़ी अभी तक किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आई है। सारा की ख्वाहिश है कि उन्हें किसी फिल्म में अपनी मां के साथ काम करने का मौका मिले। पर उन्हें लगता है कि उनकी यह ख्वाहिश शायद ही पूरी होगी। सारा अली खान को लगता है कि उनकी मां अमृता सिंह उनके साथ काम करना नहीं चाहेंगी। सारा ने इसका जिक्र हाल ही दिए एक इंटरव्यू में किया। 'डेकन क्रॉनिकल' की रिपोर्ट के मुताबिक, सारा से पूछा गया कि क्या वह मां अमृता के साथ किसी फिल्म में काम करना चाहेंगी, तो ऐक्ट्रेस ने कहा कि उनकी मां उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगी क्योंकि वह उनकी 'मां' हैं। सारा ने बताई यह वजह सारा अली खान ने कहा, 'अगर शूट चल रहा है और उस दौरान मेरे चेहरे पर बाल भी आ गया तो वह शॉट के बीच में ही 'कट' बोल सकती हैं ताकि वह मेरे बाल ठीक कर सकें। मेरी आंखों के सामने अभी वो विजुअल है जहां वह चाहती हैं कि मैं बेस्ट दिखूं क्योंकि मैं उनकी बेटी हूं। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी उन्हें ऐसी स्थिति में डालना चाहूंगी।' सारा ने आगे कहा, 'मेरी मां का मानना है कि आपको अपने काम को 100 प्रतिशत देना चाहिए। तभी आपको वह सब वापस मिलेगा जो आप चाहते हो। वह एक्साइटेड होकर काम पर जाती हैं और डबल एक्साइटमेंट के साथ वापस आती हैं। घर लौटते ही वह कहती हैं, 'मुझे बहुत मजा आया और मैंने इतना बढ़िया काम किया।' मां बनने से पहले वह ऐक्ट्रेस थीं और अभी भी वह उत्साही और जोशीली ऐक्ट्रेस हैं।' 90s में दीं हिट फिल्में, 2004 में सैफ से तलाक सारा की मां अमृता सिंह ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में दी थीं, जिनमें 'बेताब', 'नाम', 'आईना', 'खुदगर्ज' और 'चमेली की शादी' जैसी दर्जनों फिल्में शामिल हैं। फिल्मों में काम करने के दौरान ही अमृता सिंह ने 1991 में सैफ अली खान से शादी कर ली थी। शादी के 4 साल बाद बेटी सारा अली खान का जन्म हुआ। वहीं 2001 में अमृता और सैफ ने बेटे इब्राहिम को जन्म दिया। लेकिन 2004 में अमृता और सैफ अली खान का तलाक हो गया। प्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान इस वक्त 'अतरंगी रे' () के प्रमोशन में बिजी हैं। 24 दिसंबर को रिलीज हो रही इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और धनुष (Dhanush) नजर आएंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31zB0JE
via IFTTT