Top Story

कटरीना कैफ ने रणबीर को नहीं बुलाया, अपनी एक्स हरलीन को भी शादी में नहीं बुलाएंगे विक्की कौशल?

इस समय बॉलिवुड में केवल और की शादी की चर्चा चल रही है। खबर है कि दोनों 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। अभी इनकी शादी में शामिल होने वाले गेस्ट की लिस्ट का अंदाजा ही लगाया जा रहा है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कटरीना अपनी शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान और रणबीर कपूर को इन्वाइनट नहीं करेंगी। अब कुछ हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना की तरह ही विक्की कौशल ने भी अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को अपनी शादी में इन्वाइट नहीं किया है। विक्की और हरलीन ने एक-दूसरे को लगभग 2 सालों तक डेट किया था। एक इंटरव्यू में हरलीन सेठी ने कहा था कि विक्की कौशल ने अपनी फिल्मों 'संजू' और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के सफल होने के बाद उनके साथ ब्रेकअप कर लिया था। हमारे सहयोगी ETimes को सूत्रों के हवाले से पता चला है कि विक्की कौशल ने अपनी शादी का न्योता हरलीन शेठी को नहीं भेजा है। दोनों के एक कॉमन दोस्त ने बताया है कि हरलीन भी विक्की से ब्रेकअप के बाद मूव-ऑन कर गई हैं। अभी हरलीन केवल अपने काम पर ध्यान दे रही हैं। वह जल्द ही एकता कपूर की वेब सीरीज 'द टेस्ट केस 2' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा हरलीन ने हाल में एक फिल्म के लिए गाने की रिकॉर्डिंग की है और एक अन्य वेब सीरीज पर भी बातचीत चल रही है। हरलीन को इससे पहले एकता कपूर के वेब शो 'ब्रोकेन बट ब्यूटिफुल' में काफी तारीफ मिल चुकी है। इस बीच बता दें कि ऐक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने भी कहा है कि कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने उन्हें अपनी शादी में नहीं बुलाया है। कियारा ने विक्की के साथ 'लस्ट स्टोरीज' में काम किया था। कियारा ने कहा कि उन्होंने भी कटरीना और विक्की की शादी की चर्चा सुनी है मगर उन्हें कोई इन्विटेशन नहीं मिला है। इससे पहले सलमान खान की बहन और कटरीना की फ्रेंड अर्पिता खान ने भी यह कहा था कि उन्हें कटरीना और विक्की की शादी का कोई इन्विटेशन नहीं मिला है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3pyZzyG
via IFTTT