Top Story

इंटरनेट पर सबसे अधिक सर्च हुए सिद्धार्थ शुक्ला, आर्यन खान ने भी किया डेब्यू

याहू (Yahoo) ने मोस्ट सर्च्ड सेलेब्स () की लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि साल 2021 में किन-किन सितारों को लोगों ने सबसे अधिक इंटरनेट पर सर्च किया। इस लिस्ट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने भी डेब्यू किया है। हालांकि, लिस्ट में टॉप पर सिद्धार्थ शुक्ला और करीना कपूर का नाम है। 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) अब इस दुनिया में नहीं रहे। इसी साल 2 सितम्बर को उनका निधन हो गया। लोगों के दिलों में उनके लिए काफी खास जगह थी और उनके निधन ने सबको खूब हैरान किया। लगाताक कई दिनों तक उनके निधन से हैरान लोग उन्हें इंटरनेट पर खंगालते रहे। यही वजह है कि सिद्धार्थ शुक्ला इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे सलमान खान, जिन्हें उनके फैन्स ने यहां भी उनका पीछा किया। वहीं साउथ सिनेमा के स्टार अल्‍लू अर्जुन तीसरे नंबर पर, दिवंगत कन्नड़ ऐक्टर पुनीत राजकुमार चौथे नंबर पर और पांचवे नंबर पर दिलीप कुमार हैं। पुनीत और दिलीप कुमार दोनों ने इसी साल दुनिया को अलविदा कहा और यही वजह रही कि फैन्स उनसे जुड़ी पुरानी यादों को इंटरनेट पर तलाशते रहे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3DmjiX5
via IFTTT