Top Story

'कोवैक्स' के आपात इस्तेमाल को मंजूरी, सरकारी समिति ने की तारीफ

नयी दिल्ली देश के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के कोविड-19 टीके 'कोवोवैक्स' () को कुछ शर्तों के साथ आपातकालीन उपयोग की अनुमति देने की तारीफ की है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) में सरकारी और नियामक मामलों के निदेशक प्रकाश कुमार सिंह ने अक्टूबर में भारत औषधि नियंत्रक (डीसीजीआई) को एक आवेदन दिया था, जिसमें आपातकालीन स्थितियों में कोवोवैक्स के सीमित उपयोग के लिए विपणन अनुमति प्रदान करने का अनुरोध किया गया था। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, 'केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 पर एक विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने सोमवार को दूसरी बार आपातकालीन उपयोग अनुमति (ईयूए) आवेदन की समीक्षा की और विस्तृत विचार-विमर्श के बाद कोवोवैक्स के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने की अनुशंसा की।'


from https://ift.tt/3128WhU https://ift.tt/2EvLuLS