Top Story

पहचान कौन... इंग्लैंड का वह क्रिकेटर जो भारतीय खिलाड़ियों से भिड़ता और मुंह की खाता

नई दिल्ली बेन स्टोक्स आज इंग्लैंड क्रिकेट की जिस परम्परा को बढ़ा रहे हैं। फ्लिंटॉफ को उसका ब्रांड एम्बेसडर कहा जा सकता है। दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक। जब तक खेले बोलिंग-बैटिंग और फिल्डिंग में अव्वल ही रहे। इंग्लिश टीम की कप्तानी भी संभाली। चोट से टीम में अंदर-बाहर होते रहे। फ्लिंटॉफ खांटी इंग्लिश क्रिकेटर थे, जो साम-दाम-दंड भेद यानी हर तरीके से सिर्फ जीतना चाहते थे। आज फ्लिंटॉफ की याद क्यों आई? शायद आपके दिमाग में यही सवाल चल रहा होगा। दरअसल, 'फ्रैडी' का कल जन्मदिन था। 6 दिसंबर को वह 44 साल के हो गए। इस दौरान उन्होंने ट्विटर पर दो तस्वीरें शेयर की, एक फोटो में तो केक के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन दूसरी तस्वीर से उन्हें पहचानना मुश्किल है। प्राचीन वेशभूषा में जानवरों के सींग वाली टोपी ेके साथ वह नकली बड़ी-बड़ी भूरी दाढ़ी-मूंछ में नजर आ रहे हैं। आक्रामक स्वभाव के थे फ्लिंटॉफ 6 फीट 3 इंच से भी लंबे फ्लिंटॉफ तेज गेंदबाजी किया करते थे। साथ ही साथ मिडिल ऑर्डर के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ भी थे। स्लॉग ओवर्स में तेज गति से रन बनाना हो या फिर साझेदारी करना। फ्लिटॉप जो काम करते परफेक्ट करते। आक्रामकता उनके खेल का गहना था। मैदान पर हमेशा डोमिनेट करने की कोशिश करते, उनका यही अटैकिंग खेल कई बार टीम के खिलाफ भी गया है। फ्लिंटॉफ की वजह से युवी ने ठोके लगातार छह छक्के जी हां! यह बिलकुल सच है। अगर आपने 2007 में वर्ल्ड टी-20 में हुए इस मुकाबले को देखा होगा, तो जानते होंगे कि कैसे फ्लिंटॉप, युवराज सिंह से भिड़ गए थे। उन्हें गला काटने तक की धमकी दे डाली थी। गुस्से से तमतमाए युवराज ने फ्लिंटॉफ का गुस्सा अगला ओवर लेकर आए स्टुअर्ट ब्रॉड पर निकाल दिया। तब 21 साल के रहे ब्रॉड की युवी ने ऐसी धुनाई की कि मिसाल ही बन गई। युवराज ने एक ओवर में छह छक्के जड़े। बाद में भारत ने यह वर्ल्ड कप भी जीता था। दादा ने लॉर्ड्स में टी-शर्ट लहराकर फ्लिंटॉफ को दिया था जवाब2002 नेटवेस्ट ट्रॉफी फाइनल की जीत आखिर कौन भूला सकता है। जब कप्तान रहे सौरव गांगुली ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स की बालकनी से टी-शर्ट लहराई थी। कहते हैं कि गांगुली ने एंड्रयू फ्लिंटॉफ को जवाब दिया था। उसी साल फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टी-शर्ट को हवा में लहराया था। मुंबई में इंग्लैंड के मैच जीतने के बाद 3-3 से सीरीज बराबर की थी, जिसके बाद फ्लिंटाफ टी-शर्ट उतारकर मैदान पर घूमे थे। माना जाता है कि लॉर्ड्स पर गांगुली ने उसी आक्रामकता का जवाब देते हुए टी-शर्ट उतारी थी।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3ExtYDG