Top Story

कटरीना-विक्की की शाही शादी, दूल्हे की एंट्री से दुल्हन की डोली तक, जानें आज क्या-क्या होगा

जिस घड़ी का इंतजार था, वह आ गई है। आज यानी 9 दिसंबर को विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी होने जा रही है। विक्की और कटरीना एकदम शाही (Katrina Kaif wedding) अंदाज में आज सवाई माधोपुर स्थित चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेज (Six Senses Fort Barwara) फोर्ट में सात फेरे लेंगे। दूल्हे राजा यानी विक्की कौशल की एंट्री से लेकर दुल्हन कटरीनाा कैफ की डोली तक पूरी पूरी जानकारी सामने आ गई है। हमारे सहयोगी ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सोर्स ने बताया कि सिक्स सेंसेज फोर्ट के परिसर में एक बहुत ही भव्य मंडप तैयार किया गया है। शादी की सारी रस्में इसी मंडप में होंगी। किले के अंदर ही 7 घोड़ियों का रथ भी तैयार करके रखा गया है। होने वाली दुल्हन कटरीना कैफ के लिए पारंपरिक डोली भी तैयार की गई है, जिसे बहुत ही करीने से सजाया गया है। रथ पर सवार होकर आएंगे, डोली में कटरीना की एंट्री सोर्स ने बताया कि विक्की कौशल जहां रथ पर सवार होकर एंट्री करेंगे, वहीं कटरीना डोली में बैठकर भव्य मंडप तक आएंगी। 7 दिसंबर को विक्की और कटरीना की मेहंदी सेरिमनी हुई थी, जिसमें खूब पंजाबी गाने और ढोल बजे। सबने जमकर नाच-गाना किया। 8 दिसंबर की रात संगीत सेरिमनी हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत में विक्की और कटरीना ने खूब डांस किया। संगीत में 80-100 मेहमान शामिल हुए थे। पंजाबी बैंड RDB का परफॉर्मेंस पंजाबी बैंड RDB ने संगीत सेरिमनी में अपने गानों और म्यूजिक से समां बांध दिया। कटरीना और विक्की की संगीत सेरिमनी पूल के किनारे हुई थी, जिसमें काफी सारे बॉलिवुड के गाने बजाए गए। शादी की रस्में 7 दिसंबर से शुरू हो गई थीं। उससे एक दिन पहले ही कटरीना और विक्की पूरे परिवार के साथ जयपुर पहुंचे थे। जोरदार स्वागत, शादी में पहुंचीं ये हस्तियां सिक्स सेंसेज फोर्ट में उनकी एंट्री पर जोरदार स्वागत किया गया। कटरीना और विक्की को फूल मालाएं पहनाई गईं और खूब आतिशबाजी हुई। कटरीना और विक्की कौशल की शादी में 120 मेहमान शामिल होंगे। फिल्म इंडस्ट्री से भी कई हस्तियां जयपुर पहुंच चुकी हैं। वहीं चर्चा है कि अक्षय कुमार, शाहरुख खान और रितिक रोशन भी इस शाही शादी में शामिल हो सकते हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3oCYrut
via IFTTT