Top Story

विक्की कौशल के पिता शाम कौशल ने किया फटॉग्रफर्स के लिए खाने-पीने का इंतजाम

बॉलिवुड में इस समय केवल और की शादी की चर्चा है। जब से मीडिया को विक्की और कटरीना की शादी की खबरें पता चली हैं तभी से इन दोनों के घरों के बाहर मीडिया फटॉग्रफर्स का जमावड़ा हो गया है। हालांकि अभी तक विक्की या कटरीना किसी के भी परिवार ने इस शादी के बारे में बात नहीं की है लेकिन फटॉग्रफर्स की नजरों से इन दोनों के घरों में हो रही तैयारियां बच नहीं सकी हैं। हमारे सहयोगी ETimes के कैमरामैन भी इस समय विकी कौशल के घर के बाहर जमे हुए हैं। इस बीच उन्होंने बताया है कि विक्की के घर से उनके लिए खाने-पीने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह खाने-पीने का इंतजाम विक्की के पिता ने करवाया है। हमारे फटॉग्रफर ने बताया कि सनी कौशल अपने पिता शाम और भाई विकी के ड्राइवरों के साथ नीचे आए और साथ में घर के बाहर खड़े पपराजियों के लिए खाना लेकर आए। बता दें कि राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में 9 दिसंबर को होने वाली है। इस शादी में किसी भी बाहरी फटॉग्रफर को तस्वीर लेने या वीडियो लेने की इजाजत नहीं है। इस शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी विकी और कटरीना की तस्वीरें नहीं ले सकेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3y11n79
via IFTTT