Top Story

ग्वालियर के डबरा में फायरिंग, एक युवक घायल

ग्वालियर। ग्वालियर जिलान्तर्गत भितरवार के ग्राम करियावटी इलाके में देर रात काे फायरिंग हाे गई। इसमें एक युवक गाेली लगने से घायल हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंच गई और घायल काे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गाेलीबारी की घटना गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात दाे बजे की बताई गई है। घायल की गंभीर हालत काे देखते हुए डबरा अस्पताल से ग्वालियर जेएएच रेफर कर दिया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

https://ift.tt/31rw3Tb https://ift.tt/2YiDtGX