Top Story

जबलपुर : बिना जांच के लिए प्लेटफार्म तक पहुंच जाते हैं अवैध यात्री और वेंडर

जबलपुर: रेलवे ने स्टेशन की सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की है। हर प्लेटफार्म पर आरपीएफ के जवान और कमर्शियल विभाग के टिकट जांच विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया है, बावजूद इसके इन लोगों को चकमा देकर भी कई अनाधिकृत लोग प्लेटफार्म के भीतर तक पहुंच जाते हैंं। इनमें अवैध वेंडर से लेकर बिना टिकट यात्री तक शामिल है। इतना ही नहीं हवाला का लाखों रुपये ट्रेन से पहुंचाने वालों से लेकर अनाधिकृत सामान ले जाने वाले भी प्लेटफार्म के भीतर आने के लिए स्टेशन के अनाधिकृत प्रवेश द्वार का ही उपयोग करते हैं। रेलवे के सूत्र बताते हैं कि मुख्य रेलवे स्टेशन में वैसे तो अधिकृत तौर पर छह मुख्य प्रवेश द्वार हैं, लेकिन चार ऐसे अनाधिकृत द्वार हैं, जिनसे आने-जाने वालों की न तो रेलवे को खबर रहती है और न ही आरपीएफ-जीआरपी को।

यात्री सुरक्षा पर खड़े कर रहे सवाल : स्टेशन परिसर में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा पर अनाधिकृत प्रवेश द्वार सवाल खड़े कर रहे हैंं। सूत्रों के मुताबिक आरपीएफ की रिपोर्ट में भी स्टेशन पर चार अनाधिकृत प्रवेश द्वार हैं, जिनमें दो द्वार प्लेटफार्म 1 और दो द्वार प्लेटफार्म छह पर हैं। इन द्वार की मदद से प्लेटफार्म पर आने वाले लोगों का रेलवे के पास कोई रिकॉर्ड ही नहीं होता और न ही यहां पर कोई जांच व्यवस्था है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा पर अब सवाल खड़े हो गए हैं।

https://ift.tt/32Vf502 https://ift.tt/3lXpVZ7