Top Story

मुंबई टेस्ट: अश्विन आज जड़ सकते हैं खास तिहरा शतक, महज एक कदम हैं दूर

मुंबईरविचंद्रन अश्विन का न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में जलवा कायम है। उन्होंने पहली पारी में 3 विकेट चटकाने के बाद दूसरी पारी में भी अब तक 3 विकेट ले लिए हैं। आज जब न्यूजीलैंड बैटिंग के लिए उतरेगा तो अश्विन के लिए एक बेहद खास रिकॉर्ड इंतजार कर रहा होगा। दरअसल, वह एक और विकेट लेने के साथ ही अनिल कुंबले की खास लिस्ट में शामिल हो जाएंगे। अश्विन के नाम घरेलू मैदान पर यानी भारत में फिलहाल 299 टेस्ट विकेट हैं। 'जंबो' अनिल कुंबले ने अपने करियर में भारतीय मैदानों पर कुल 350 विकेट लिए हैं। होम ग्राउंड पर वह टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल 300 या उससे अधिक विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं। अश्विन आज इस लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। देखने वाली बात होगी कि उनका यह खास शिकार कौन-सा कीवी क्रिकेटर होगा। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर टर्बनेटर यानी हरभजन सिंह हैं, जिनके नाम 55 मैचों में 265 विकेट हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने 65 मैचों में 219 विकेट हैं। वह चौथे नंबर पर हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 34 टेस्ट में 162 विकेट लेकर 5वें नंबर पर हैं। मैच की बात करें तो भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का असंभव लक्ष्य रखने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट चटका लिए हैं, जबकि मेहमान टीम अपनी दूसरी पारी में 45 ओवरों में 140 रन तक ही पहुंच सकी है। 3 विकेट अश्विन के खाते में गए हैं। भारत को जीत के लिए 5 विकेट चाहिए, जबकि न्यूजीलैंड को अगर जीतना है तो इतिहास रचना होगा। वह अभी भी भारत से 400 रन पीछे है। स्टप्स तक हेनरी निकोल्स (36*) और रचिन रविंद्र (2*) क्रीज पर थे।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/31sWfNe