सलमान खान ने इस शर्त पर आनंद एल राय को दिया था 'अतरंगी रे' टाइटल, कही थी यह बात

अकसर कहा जाता है कि नाम में क्या रखा है। गुलाब को जिस भी नाम से पुकारो वो गुलाब ही रहेगा। लेकिन असल में नाम में बहुत कुछ है। खासकर फिल्म इंडस्ट्री में। वहां नाम की अहमियत एक फिल्म प्रड्यूसर से पूछकर देखिए। वह बताएगा कि फिल्म इंडस्ट्री में नाम यानी टाइटल कितना अहम बिजनस है। लेकिन इस मामले में आनंद एल राय (Aanand L Rai) बेहद लकी रहे क्योंकि उन्हें अपनी दो फिल्मों के नाम आसानी से मिल गए और ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। इनमें से एक फिल्म है 'अतरंगी रे' (), जिसकी आजकल खूब चर्चा है। 'अतरंगी रे' में (), धनुष () और () हैं। हमारे सहयोगी ईटाइम्स के साथ बातचीत में आनंद एल राय ने बताया कि आखिर उन्हें फिल्म का टाइटल कैसे मिला। उन्होंने कहा, 'मैं अपनी सबसे कॉम्प्लिकेटेड फिल्म 'अतरंगी रे' से लेकर एक भाई और बहन के बीच के बंधन की सबसे सरल कहानी 'रक्षा बंधन' में चला गया। लेकिन उस समय की एक दिलचस्प कहानी है जब मैं दोनों फिल्मों के टाइटल लेने के लिए फिल्म असोसिएशन गया। मुझे वहां 'अतरंगी रे' टाइटल तो तो नहीं मिला, लेकिन जब मैंने 'रक्षा बंधन' का टाइटल मांगा, तो उस विषय पर स्टोरी लिखने की बात तो छोड़ो किसी ने टाइटल ही रजिस्टर नहीं किया।' आनंद एल राय ने आगे बताया कि तब सलमान खान () ने उन्हें 'अतरंगी रे' टाइटल दिया। यह टाइटल उन्होंने अपने प्रॉडक्शन हाउस के एक प्रॉजेक्ट के लिए रजिस्टर किया हुआ था। पर उन्होंने आनंद एल राय को उसके राइट्स दे दिए। आनंद ने बताया कि सलमान ने उन्हें एक शर्त पर 'अतरंगी रे' टाइटल दिया था। सलमान ने अपने असोसिट्स से कहा था कि वह टाइटल के राइट्स आनंद एल राय को तभी दें, जब वह खुद फिल्म को डायरेक्ट करें। नहीं तो वह नहीं देंगे। और इस तरह आनंद एल राय को अपनी फिल्म के लिए 'अतरंगी रे' टाइटल मिल गया। 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी। फिल्म में मोहम्मद जीशान आयुब भी नजर आएंगे। जीशान और धनुष ने इससे पहले साथ में आनंद एल राय की फिल्म 'रांझणा' में काम किया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3IgKjPf
via IFTTT