Top Story

दूल्हा-दुल्हन के कपड़े तैयार, इस मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं विक्की कौशल-कटरीना कैफ

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। 6 दिसंबर को यह कपल परिवार के साथ जयपुर पहुंचा और वहां से वेडिंग वेन्यू यानी होटल सिक्स सेंस फोर्ट। शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। 7 दिसंबर को कटरीना और विक्की कौशल () की संगीत सेरिमनी है। कटरीना और विक्की कौशल अपनी जिंदगी के एक नए सफर की शुरुआत कर रहे हैं और इसके लिए उन्हें रणथंबोर के मशहूर त्रिनेत्र गणेश (Katrina Vicky Trinetra Ganesh Temple) मंदिर जाकर आशीर्वाद लेने की सलाह दी गई है। भगवान गणेश का यह मंदिर रणथंबोर में 1500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और बेहद प्राचीन है। पढ़ें: हमारे सहयोगी ईटाइम्स के अनुसार, सवाई माधोपुर और रणथंबोर के रहने वाले लोगों ने सलाह दी है कि विक्की कौशल और कटरीना कैफ को त्रिनेत्र गणेश भगवान का आशीर्वाद लेने जाना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में रोजाना हजारों शादी के कार्ड आते हैं और फिर उन सभी कार्ड को त्रिनेत्र गणेश भगवान के चरणों में रखकर आशीर्वाद लिया जाता है। पढ़ें: रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिनेत्र गणेश मंदिर में विक्की कौशल और कटरीना कैफ की तरफ से शादी का कार्ड नहीं भेजा गया था। तब वहां के लोगों ने उन्हें इसकी जानकारी दी और महत्व बताया। तब कपल के साथ-साथ उनके परिवार वालों को बताया गया कि उन्हें भगवान गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए। विक्की कौशल की शेरवानी तैयार, दिखी झलक उधर 7 दिसंबर को विक्की कौशल और कटरीना का (Katrina Vicky Sangeet) संगीत है और 8 दिसंबर को मेहंदी सेरिमनी होगी। पूरी तैयारियां हो चुकी हैं। शादी में शामिल होने वाले मेहमान भी सिक्स सेंस फोर्ट पहुंच चुके हैं। विक्की कौशल अपनी शादी में या फिर मेहंदी या संगीत की रस्म में शेरवानी पहनने वाले हैं। यह शेरवानी क्रीम कलर की होगी। हाल ही सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें एक शख्स विक्की कौशल की शेरवानी को ले जाता दिख रहा था। बाहर शेरवानी पर विक्की के नाम का टैग लगा था। तस्वीर में शेरवानी के कलर की हल्की-सी झलक भी मिली।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3m1KiFF
via IFTTT