टाइगर श्रॉफ का फैन अंपायर! सिर के बल खड़े हुआ और टांग फैलाकर किया वाइड का इशारा

दिल्ली क्रिकेट में अंपायरिंग बेहद टफ और सीरीयस जॉब माना जाता है। हर गेंद पर करीबी नजर रखनी होती है, क्योंकि अंपायर का एक गलत फैसला जीत-हार के बीच लंबी लकीर खींच सकता है। अंपायर्स को चौकस रहना होता है। इतना ही नहीं बोलर्स-फिल्डर्स की लगातार अपीलों से भी जूझना होता है। अंपायर्स पर ध्यान भी तभी जाता है, जब उनसे कोई गलती हो, लेकिन कुछ अपने मजेदार अंदाज से भी दुनिया भर में छा जाते हैं। महाराष्ट्र टी-20 टूर्नामेंट का वीडियो आज हम जिस अंपायर का जिक्र करने जा रहे हैं, वह महाराष्ट्र के एक स्थानीय टी-20 टूर्नामेंट में लोगों का मनोरंजन करते नजर आया। पुरंदर प्रीमियर लीग में एक मुकाबले के दौरान जब बोलर ने वाइड गेंद फेंकी तो अंपायर हाथ फैलाकर वाइड का इशारा करने की बजाय। टांग के सहारे ये काम करने लगा। जी हां! चौंकिए मत, अंपायर कैमरे के नजदीक गया। देखते ही देखते सिर के बल खड़ा हो गया और पैर फैलाकर वाइड सिग्नल किया। सोशल मीडिया पर अब यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। कोई अंपायर को टाइगर श्रॉफ जैसा स्टंटबाज बता रहा है तो कोई बाबा रामदेव का शिष्य कह रहा है। वीडियो देखने से पता चलेगा कि नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़ा बल्लेबाज भी हैरान रह गया। कमेंटेटर्स की आंखें चौड़ी हो गई। वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब मैदान पर किसी अंपायर ने इस मजाकिया अंदाज से दुनिया का ध्यान खींचा हो। न्यूजीलैंड के बिली बाउडन तो अपने इसी स्टाइल के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर थे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dqgEVL