जैकलीन फर्नांडिस पर करोड़ों लुटाता था ठग सुकेश चंद्रशेखर, गिफ्ट किया था लाखों का घोड़ा और बिल्ली

करोड़ों रुपये की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर, उसकी पत्नी लीना मारिया और 6 अन्य लोगों के खिलाफ 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय () ने 7 हजार पेज की चार्जशीट दाखिल की है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो ईडी ने इस चार्जशीट में दावा किया है कि ने पर करोड़ों रुपये लुटा दिए थे। अधिकारियों का दावा है कि जैकलीन तब सुकेश को डेट कर रही थीं। रिपोर्ट्स की मानें तो सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख रुपयों की कीमत का घोड़ा और 9 लाख रुपये की कीमत की पर्शियन बिल्ली गिफ्ट की थी। चार्जशीट में जैकलीन फर्नांडिस के अलावा ऐक्ट्रेस का भी जिक्र है जिसे सुकेश ने एक बेहद महंगी कार गिफ्ट की थी। सुकेश के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी पहले ही दोनों ऐक्ट्रेस से पूछताछ कर चुका है। इससे पहले नोरा फतेही ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा था कि वह किसी भी तरह की मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल नहीं हैं बल्कि वह खुद इसका शिकार हुई थीं। ईडी उन्हें एक गवाह के तौर पर देख रहा है जिसमें वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही हैं। रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि नोरा फतेही ने सुकेश चंद्रशेखर की पत्नी लीना मारिया के बुलावे पर एक इवेंट में शिरकत की थी। इसके बाद उन्हें इस इवेंट में एक महंगी कार गिफ्ट की गई थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने अगस्त के महीने में सुकेश चंद्रशेखर सहित अन्य के खिलाफ 200 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। इस मामले के अलावा सुकेश के खिलाफ देशभर में कई मामले दर्ज हैं। पूछताछ में सुकेश ने बताया कि उसने तिहाड़ जेल प्रशासन को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने के बाद जेल से ही अपना फिरौती का धंधा चलाया था। इसके बाद 5 जेल अधिकारियों को गिरफ्तार भी किया गया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3G9OJpa
via IFTTT