Top Story

INDvNZ LIVE: टीम इंडिया जीत से पांच विकेट दूर, सीरीज बचाने उतरेगा न्यूजीलैंड

मुंबई भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है। मेजबान टीम इंडिया जीत के मुहाने पर खड़ी है। दूसरी ओर न्यूजीलैंड मैच और सीरीज दोनों बचाने उतरेगा। भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 540 रन का विशाल लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में तीसरे दिन कीवियों के पांच विकेट गिर चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में पांच विकेट पर 140 रन बनाए हैं। वह लक्ष्य से अभी 400 रन दूर है। दोनों टीम के बीच कानपुर में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था। अपनी पहली पारी में 325 रन बनाने वाले भारत ने अपनी दूसरी पारी सात विकेट पर 276 रन पर समाप्त घोषित की। सिर्फ 62 रन पर सिमटी थी न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में केवल 62 रन पर आउट हो गई थी। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर पाए। डेरिल मिचेल ने जरूर 92 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली। स्टंप्स के समय हेनरी निकोल्स 36 और रचिन रविंद्र दो रन पर खेल रहे थे। भारत की तरफ से ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 27 रन देकर तीन और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने 42 रन देकर एक विकेट लिया है। एजाज के नाम सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शनइससे पहले भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमान गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में 119 रन देकर सभी 10 विकेट लेने वाले स्पिनर एजाज पटेल ने दूसरी पारी में 106 रन देकर चार जबकि रचिन रविंद्र ने 56 रन देकर तीन विकेट लिए। पटेल ने इस तरह से मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए। यह भारत के खिलाफ किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। अश्विन ने तोड़ा कुंबले और हरभजन का एक रेकॉर्डइस टेस्ट के दौरान भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक कैलेंडर वर्ष में 50 टेस्ट विकेट के आंकड़े को पार किया। साल 2021 में ऐसा करने वाले वह इकलौते गेंदबाज हैं। उनके नाम इस साल कुल 51 विकेट हो गए हैं। एक कैलेंडर वर्ष में 50 या इससे अधिक टेस्ट विकेट लेने का यह कारनामा अश्विन ने चौथी बार किया है। भारत की ओर से यह सर्वाधिक है। अनिल कुंबले और हरभजन सिंह तीन-तीन बार ही ऐसा कर सके हैं।


from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3dp0pIo