Top Story

Jabalpur Coronavirus News : जबलपुर कमिश्नर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आए अधिकारियों में हड़कंप

जबलपुर एमपी (Madhya Pradesh Today News) में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कमिश्नर के पॉजिटिव आने के बाद उनके कार्यालय और जिले के प्रशासनिक बेड़े में खलबली मच गई है। कमिश्नर और उनके परिवार की जांच रिपोर्ट में बी चंद्रशेखर कोरोना पॉजिटिव आए हैं जबकि उनके परिवार की रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रत्नेश क़ुरारिया ने कमिश्नर बी चंद्रशेखर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। बी चंद्रशेखर पिछले कुछ दिनों से सर्दी-जुखाम से पीड़ित थे। शुक्रवार को उनकी जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आयी है। वहीं, जबलपुर कमिश्नर बी चंद्रशेखर के पास किसी भी अधिकारी और कर्मचारी का बिना मास्क पहने जाना प्रतिबंधित था। बी चंद्रशेखर अपने कार्यालय और शासकीय दौरे में भी मास्क का उपयोग करते थे। लेकिन पिछले कुछ दिनों से वे स्वयं बिना मास्क के कार्यालय में कार्य कर रहे थे। जबलपुर संभाग में आते हैं आठ जिले जबलपुर संभाग में नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, कटनी और डिंडोरी आता है। कमिश्नर शासन के निर्देश पर अपने संभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए अधिकारियों में भय का माहौल है। कमिश्नर के पास चार विभाग के हैं प्रभार एमपी में बी चंद्रशेखर की छवि एक ईमानदार और तेज तर्रार वाले प्रशासनिक अधिकारी के रूप में की जाती है। यही वजह है कि एमपी सरकार ने उन्हें जबलपुर कमिश्नर के साथ-साथ नगर पालिक निगम जबलपुर, जबलपुर विकास प्राधिकरण और महाकौशल विकास प्राधिकरण के प्रशासक के अलावा एमपी मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाइस चांसलर का प्रभार भी दिया हुआ है। स्वास्थ्य विभाग निकाल रहा है कॉन्ट्रेक्ट हिस्ट्री कमिश्नर बी चंद्रशेखर के कॉरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अब उन लोगों के बारे में पता लगा रही है जो कमिश्नर के संपर्क में आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि कमिश्नर कुछ दिनों से शहर से बाहर नहीं गए हैं फिर भी उनकी ट्रैवलिंग हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली जा रही है।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3rCgjHG
via IFTTT