Jabalpur News: आरटीओ के धमकी वाले वीडियो पर उग्र हुए ऑटो ड्राइवर, कांग्रेस ने परिवहन मंत्री को लिया लपेटे में

जबलपुर मध्य प्रदेश के जबलपुर में आरटीओ के वायरल वीडियो पर विवाद बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस ने जहां इसको लेकर परिवहन मंत्री पर आरोप लगाए हैं, वहीं ऑटो ड्राइवर यूनियन ने भी मोर्चा खोल दिया है। ऑटो ड्राइवर यूनियन ने आरटीओ पर अवैध वसूली का रोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। गुरुवार को जिला परिवहन अधिकारी संतोष पॉल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वे ऑटो ड्राइवर को धमकी देते हुए नजर आए थे। आरटीओ ने ऑटो ड्राइवर से कहा कि उसकी गाड़ी में गांजा रखकर जेल भिजवा देंगे। उन्होंने जबलपुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। आरटीओ ने कहा कि किसी को मुजरिम बनाना होता है तो पुलिस खुद ही उसकी जेब में चाकू रखकर उसे जेल भेज देती है। शुक्रवार को ऑटो ड्राइवर यूनियन ने एसपी कार्यालय पहुंच कर एसपी के नाम एक ज्ञापन दिया और आरटीओ के खिलााऱ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाए कि ऑटो चालकों के सभी कागजात पूरे होने के बावजूद उन्हें परेशान कर अवैध वसूली की जा रही है। दूसरी ओर, कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि आरटीओ वर्षों से जबलपुर में जमे हुए हैं। वे प्रदेश के परिवहन मंत्री के करीबी हैं। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर आरटीओ पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं। इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने कहा कि ऑटो ड्राइवर यूनियन ने ज्ञापन दिया है। इस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3DjX87J
via IFTTT