Top Story

मजबूरी में 'KBC' होस्ट करने लगे थे अमिताभ बच्चन, भावुक होकर बोले- फिल्मों में काम नहीं मिल रहा था

'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati 13) का हाल ही 1000वां एपिसोड टेलिकास्ट किया है और इसके दौरान अमिताभ बच्चन () भावुक हो गए। दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 में शुरू हुआ था और अमिताभ बीते 21 सालों से इस शो के साथ जुड़े हुए हैं। 'केबीसी' (KBC) का अमिताभ की जिंदगी में अहम रोल रहा है। इस शो ने अमिताभ को उस मुश्किल वक्त से उबारा था, जब वह बहुत हताश हो गए थे और कर्ज में भी डूब गए थे। 3 दिसंबर को शुक्रवार था और इस खास मौके पर 'शानदार शुक्रवार' (KBC 13 Shaandaar Shukravaar) स्पेशल एपिसोड टेलिकास्ट किया गया। 1 हजार एपिसोड पूरे होने का मौका था, इसलिए मेकर्स ने अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा () और नातिन नव्या नवेली नंदा () को बुलाया। वहीं वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan) वीडियो कॉल के जरिए शो से जुड़ीं। श्वेता और नव्या ने खोली पोल, वाइफ जया ने लगाई क्लास शो के दौरान जहां श्वेता और नव्या ने अमिताभ की पोल खोलकर रख दी और कई मजेदार बातें बताईं, वहीं जया बच्चन ने उनकी फैशन चॉइस के लिए ही रोस्ट कर दिया। लेकिन इस एपिसोड में उस वक्त भावुक क्षण आया जब बेटी श्वेता ने अमिताभ से पूछा, 'पापा मैं आपसे एक बात पूछना चाहती हूं। ये 1000वां एपिसोड है। आपको कैसा लग रहा है?' 'केबीसी' करने की मजबूरी! वजह बता हुए भावुक इसके जवाब में अमिताभ बच्चन ने कहा, 'दरअसल 21 साल हो गए हैं। सन 2000 में इसकी शुरुआत हुई थी। और उस समय हमको पता नहीं था। सब लोग कह रहे थे कि आप फिल्म से टेलीविजन में जा रहे हैं। बड़े पर्दे से छोटे पर्दे पर आ रहे हैं। आपकी इमेज को इससे नुकसान होगा। लेकिन हमारी अपनी कुछ परिस्थितियां ऐसी थीं कि मुझे लगा कि फिल्मों में काम जो है, वो मिल नहीं रहा था, लेकिन पहले ब्रॉडकास्ट के बाद जिस तरह से रिएक्शन आने शुरू हुए, फिर ऐसा लगा कि पूरी दुनिया बदल गई।' सेट पर छा गया सन्नाटा अमिताभ ने आगे कहा, 'सबसे अच्छी बात ये रही कि हमारे जितने भी कंटेस्टेंट्स आए। प्रतिदिन, प्रति कंटेस्टेंट से मुझे कुछ न कुछ सीखने को मिला।' इसके बाद 'कौन बनेगा करोड़पति' और अमिताभ की जर्नी का वीडियो प्ले किया गया। 3 जुलाई 2000 से लेकर अब तक का सफर देख अमिताभ रो पड़े। सेट पर थोड़ी देर के लिए सन्नाटा पसर गया। सबकी आंखों में आंसू थे। जब कर्ज में डूब गए थे अमिताभ, 'केबीसी' ने उबारा बता दें कि अमिताभ बच्चन के दशकों लंबे करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब वह कर्ज में डूब गए थे और पाई-पाई को मोहताज हो गए थे। उन्होंने अपनी खुद की कंपनी ABCL शुरू की थी। लेकिन कुछ वक्त बाद ही कंपनी की हालत खराब हो गई और उसे बंद करना पड़ गया। इसके कारण अमिताभा पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज मांगने वाले घर आने लगे। बताया जाता है कि अमिताभ ने अपना घर तक गिरवी रख दिया था। इस मुश्किल वक्त में जहां यश चोपड़ा ने अमिताभ की मदद की और फिल्म 'मोहब्बतें' दीं, वहीं उन्हें 2000 में 'कौन बनेगा करोड़पति' होस्ट करने का ऑफर मिला। पहले ही सीजन से केबीसी रेटिंग में टॉप पर पहुंच गया और घर-घर में इसकी अच्छी पैठ बन गई। कहा जाता है कि अमिताभ को इसके लिए 15 करोड़ की फीस दी गई थी। इस शो से हुई कमाई और विज्ञापनों की बदौलत अमिताभ ने अपना 90 करोड़ का कर्ज चुकाया। इसका खुलासा उन्होंने एक इंटरव्यू में भी किया था।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rA2wRW
via IFTTT