Top Story

अथिया का हाथ थामे 'तड़प' के प्रीमियर पर पहुंचे KL Rahul, जल्द बनेंगे सुनील शेट्टी के दामाद?

विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बाद अब सुनील शेट्टी () के परिवार में भी जल्द ही शहनाई बजने वाली है। आखिरकार उनकी बेटी अथिया (Athiya Shetty) ने क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) संग अपना रिलेशनशिप ऑफिशल जो कर दिया है। बुधवार यानी 1 दिसंबर को मुंबई में फिल्म 'तड़प' (Tadap grand premiere) का ग्रैंड प्रीमियर हुआ। इस फिल्म से अथिया के भाई और सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) बॉलिवुड डेब्यू कर रहे हैं। इस मौके पर बॉलिवुड के कई सितारे पहुंचे। लेकिन के एल राहुल ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। सुनील शेट्टी की बेटी अथिया ने जब केएल राहुल (KL Rahul Athiya at Tadap premiere) का हाथ थामे प्रीमियर में एंट्री की तो सबकी निगाहें उन्हीं पर चली गईं। दोनों ने साथ में कैमरों को स्माइल करते हुए पोज दिए। मीडिया के सामने यह अथिया और केएल राहुल की साथ में पहली अपीयरेंस थी। दोनों को देखते ही कैमरामेन की बीच उनकी तस्वीरें सबसे पहले क्लिक करने की होड़ मच गई। केएल राहुल ने अथिया की फैमिली के साथ कैमरा को खूब पोज दिए। साथ में अहान की गर्लफ्रेंड तान्या श्रॉफ भी थीं। केएल राहुल ने अथिया और उनके पापा सुनील शेट्टी, मॉम माना शेट्टी, भाई अहान और उनकी गर्लफ्रेंड तान्या के साथ खूब पोज दिए। बता दें कि केएल राहुल और अथिया के अफेयर के चर्चे तो काफी वक्त से थे, लेकिन क्रिकेटर ने अपना रिलेशनशिप 5 नवंबर को ऑफिशल किया था। उस दिन अथिया शेट्टी का बर्थडे था और इस मौके पर राहुल ने ऐक्ट्रेस को विश करते हुए साथ में क्यूट तस्वीरें शेयर की थीं। केएल राहुल ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा था, 'हैपी बर्थडे माय हार्ट अथिया शेट्टी।' बात करें फिल्म 'तड़प' की तो यह 3 दिसंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अहान के ऑपोजिट ऐक्ट्रेस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) नजर आएंगी। फिल्म को मिलन लूथरिया ने डायरेक्ट किया है, जबकि साजिद नाडियाडवाला प्रड्यूसर हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3Dhkk6F
via IFTTT