Top Story

Omicron in Indore News: विदेश से लौटे 100 लोग 'लापता', ढूंढने में स्वास्थ्यकर्मियों के छूट रहे पसीने

इंदौर कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के मंडराते खतरे के बीच मध्य प्रदेश के इंदौर () में स्वास्थ्य विभाग करीब 100 लोगों की सरगर्मी से तलाश कर रहा है। ये सभी वो लोग हैं जो पिछले एक महीने में विदेश () यात्रा से लौटे हैं। अच्छी बात यह है कि विदेश से आए 50 लोगों की जांच हो चुकी है और वे कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिले हैं। इन 100 लोगों को ढूंढने में स्वास्थ्यकर्मियों के पसीने छूट रहे हैं। इंदौर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. बीएस सैत्या ने बताया कि हमें इंदौर के करीब 150 लोगों की सूची मिली है जो पिछले एक महीने में विदेश से लौटे हैं। इनमें से 50 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं। वे जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं मिले हैं। सीएमएचओ ने बताया, ‘‘बाकी 100 लोगों की तलाश की जा रही है ताकि उनके भी सैंपल लेकर कोविड-19 की जांच कराई जा सके।’’ इस बीच, कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर के औद्योगिक और कारोबारी प्रतिष्ठानों के संचालकों को चेतावनी दी है कि वे अपने सभी कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज तय समयसीमा के भीतर लगवाएं। ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित नियोक्ताओं के खिलाफ महामारी रोग अधिनियम 1897 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कलेक्टर ने कहा, ‘‘अभी उन प्रतिष्ठानों को केवल सील किया जा रहा है जिनके कर्मचारियों ने तय समय सीमा बीतने के बावजूद कोविड-19 टीके की दूसरी खुराक नहीं ली है। अगर ये हालात नहीं सुधरे, तो संबंधित नियोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज कराई जाएगी।’’ अधिकारियों के मुताबिक इंदौर में पात्र आयु वर्गों के 30.82 लाख लोगों को महामारी रोधी टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है और इनमें शामिल 24.87 लाख लोग टीके की दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि जिले में करीब 3.25 लाख लोग तय समय सीमा बीतने के बावजूद दूसरी खुराक लेने के लिए टीकाकरण केंद्रों पर नहीं पहुंचे हैं।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/3Eid4sz
via IFTTT