Top Story

Omicron in MP-Chhattisgarh Live : ओमीक्रोन को लेकर एमपी-छत्तीसगढ़ में अलर्ट, पड़ोसी राज्यों से बढ़ी चिंता

भोपाल एमपी में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं, पड़ोसी राज्यों में ओमीक्रोन के केस मिले हैं। इसके बाद पूरे एमपी में अलर्ट है। एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर टेस्टिंग बढ़ा दी गई है। साथ ही टीकाकरण भी तेज कर दिया गया है। सरकार की तरफ से हर लोगों से अपील की जा रही है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें। अभी एमपी में ओमीक्रोन कोई केस नहीं मिला है। मगर विदेश से लौटे लोगों पर निगरानी रखी जा रही है। इंदौर और जबलपुर में सरकार की विशेष निगाह है। साथ ही भोपाल में भी तेजी से केस बढ़ रहे हैं। एमपी में अभी 11 जिलों में कोरोना वायरस के मामले हैं। पूरे प्रदेश में 133 एक्टिव केस हैं। भोपाल में 15 दिन के अंदर 106 नए मरीज मिले हैं। वहीं, इंदौर में 80 मरीज मिले हैं। इसके बाद जबलपुर में 13 और रायसेन में 12 मरीज मिले हैं। 15 दिन के अंदर की बात करें तो भोपाल में सबसे ज्यादा केस मिले हैं। ओमीक्रोन संकट को देखते हुए एमपी में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हो गई है। पूरे प्रदेश में वैक्सीनेशन ड्राइव चलाया जा रहा है। इसके साथ ही प्रदेश में नौ करोड़ लोगों को अभी टीका लग गया है। हालांकि कई जगहों पर लोग दूसरी डोज लगवाने से कतरा रहे हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्यकर्मी गांव-गांव तक जा रहे हैं। एमपी में ओमीक्रोन का खतरा कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी एमपी पर पड़ोसी राज्यों का ज्यादा असर पड़ा था। ओमीक्रोन के केस पड़ोसी राज्य राजस्थान में नौ और महाराष्ट्र में सात मिले हैं। दोनों ही राज्यों की सीमा एमपी से लगते हैं। एक-दूसरे राज्य में लोग धड़ल्ले से आते जाते हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बढ़ा रहता है। सीएम खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ में मिल रहे हैं ज्यादा केस दूसरी लहर के दौरान भी छत्तीसगढ़ में कोरोना ने जमकर कहर बरपाया था। छोटे राज्य होने के बावजूद यहां 10 हजार के पार केस कई दिनों तक मिलते रहे थे। ओमीक्रोन को लेकर यहां भी एहतियात बरता जा रहा है। रविवार को पूरे प्रदेश में 25 नए मरीज मिले हैं। यह आंकड़ा बड़ा है। पूरे प्रदेश में 326 एक्टिव केस हैं। छत्तीसगढ़ की सीमा भी महाराष्ट्र से लगती है। शनिवार को पूरे प्रदेश में 44 मरीज मिले थे।


from Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश न्यूज़, Madhya Pradesh Samachar, मध्य प्रदेश समाचार, Madhya Pradesh Ki Taza Khabar, मध्य प्रदेश की ताजा खबरें, MP News | Navbharat Times https://ift.tt/31yIqwm
via IFTTT