T20 वर्ल्ड कप-2022 के शेड्यूल का ऐलान कब, कहां-कहां होंगे मैच? जानें सबकुछ

दुबईऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की घोषणा अगले साल 21 जनवरी को की जाएगी। आईसीसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट सात स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें एडीलेड, ब्रिसबेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं। इन जगहों पर अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच कुल 45 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 11 महीने से भी कम समय में होना है, जिसके लिए अगले साल 21 जनवरी को मुकाबलों की घोषणा की जाएगी। घोषणा के साथ प्रशंसकों के लिए 7 फरवरी 2022 को टिकटों की बिक्री शुरू की जा सकती है।’ फाइनल 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडीलेड ओवल में 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। आईसीसी ने इस साल नवंबर में घोषणा की थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को सीधे सुपर-12 में प्रवेश मिलेगा। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वॉलिफाइंग राउंड में खेलेंगे।
from Sports News in Hindi: Latest Hindi News on Cricket, Football, Tennis, Hockey & more | Navbharat Times https://ift.tt/3IpxceI