Top Story

Video: प्रियंका और निक जोनस ने शादी की सालगिरह को यूं किया सेलिब्रेट, दिखाया अंदर का वीडियो

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) ने बीती रात 1 दिसम्बर को अपनी शादी की तीसरी सालगिरह को सेलिब्रेट किया और इस मौके पर दोनों ने लंदन में रोमांटिक कैंडल लाइट डिनर को इंजॉय किया। निक ने इस खूबसूरत शाम का वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें लाजवाब डेकोरेशन के बीच डाइनिंग टेबल पर प्रियंका चोपड़ा नजर आ रही हैं। वीडियो में हर तरफ कैंडल और गुलाब की पंखुड़ियां नजर आ रही हैं। पीछे FOREVER वर्ड लिखा नजर आ रहा है और इस वीडियो के साथ निक ने हार्ट इमोजी के साथ लिखा है- 3 साल। प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर इस रोमांटिक शाम की एक तस्वी शेयर की है, जिसमें लाजवाब डेकोरेशन और कैंडल नजर आ रहे हैं और टेबल पर रखे कार्ड पर लिखा है- मैरिड यू। इस पोस्ट के ऊपर लिखा है- Always & Forever. याद दिला दें कि ठीक 3 साल पहले प्रियंका औऱ निक ने जोधपुर के उम्मेद भवन में 1 दिसम्बर को शादी रचाई थी। इस शादी में शामिल होने के लिए निक की पूरी फैमिली यहां पहुंची थी, जिनके स्वागत के लिए भव्य इंतजाम किया गया था। प्रियंका और निक की शादी हिन्दू और क्रिश्चन दोनों रीति-रिवाज से हुई थी, जिसकी ढेरों तस्वीरें उन्होंने सोशलव मीडिया पर भी पोस्ट की थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3xJdt4T
via IFTTT