Video: वेडिंग रिसेप्शन में ऐक्ट्रेस रेखा को देख हैरान रह गए नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, पैर छूकर लिया आशीर्वाद

पॉप्युलर टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' () फेम स्टार्स नील भट्ट (Neil Bhatt) और ऐश्वर्या शर्मा () हाल ही शादी के बंधन में बंधे। 30 नवंबर को उज्जैन में सात फेरे लेने के बाद न्यूली वेड कपल ने मुंबई में वेडिंग रिसेप्शन ( Aishwarya wedding reception)रखा था। इस रिसेप्शन में नील भट्ट और ऐश्वर्या राय के दोस्त और करीबी लोग शामिल हुए। लेकिन सबसे सरप्राइजिंग रही लेजेंडरी ऐक्ट्रेस रेखा (Rekha) की एंट्री। रेखा ने नील और ऐश्वर्या के वेडिंग रिसेप्शन में पहुंचकर उन्हें हैरान कर दिया। ऐक्ट्रेस ने उन्हें आशीर्वाद दिया, गले मिलीं और खूब तस्वीरें भी क्लिक करवाईं। नील भट्ट और ऐश्वर्या शर्मा के वेडिंग रिसेप्शन का वीडियो सामने आया है, जिसमें रेखा स्टेज पर कपल के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। रिसेप्शन के लिए राखी ने कांचीवरम की गोल्डन साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। जैसे ही रेखा स्टेज के पास पहुंचीं तो ऐश्वर्या और नील उन्हें लेने के लिए दौड़ पड़े और गले लगा लिया। नील और ऐश्वर्या, रेखा को देख बेहद ऐक्साइटेड थे और उनके साथ खूब बातें भी कीं। बता दें कि रेखा ने टीवी शो 'गुम है किसी के प्यार में' शो के लॉन्च में अहम भूमिका निभाई थी। वह इस शो में एक सूत्रधार के रूप में जुड़ी थीं और प्रोमो भी शूट किया था। रेखा के अलावा नील और ऐश्वर्या के रिसेप्शन में 'गुम है किसी के प्यार में' की पूरी कास्ट भी नजर आई। रिसेप्शन के लिए जहां ऐश्वर्या ने सी ब्लू कलर का गाउन पहना, वहीं नील भट्ट भी ब्लू आउटफिट में दिखे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3EjKy9P
via IFTTT