Top Story

Video: कटरीना कैफ की कार को ट्रैफिक पुलिस ने रोका, शादी के लिए सामान लेकर निकल रही गाड़ियां

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इस बीच कटरीना कैफ के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में ट्रैफिक पुलिस ने कटरीना कैफ की गाड़ी को रोका और चेक करने के बाद उसे जाने दिया। इसके अलावा कुछ और वीडियोज़ सामने आए हैं, जिनमें कटरीना के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी दिख रही हैं और दुल्हन वाले शादी के लिए निकलने की तैयारी में दिख रहे हैं। बता दें कि कटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी की तैयारियां सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस बरवाड़ा फोर्ट में पूरे जोर-शोर से चल रही है। रविवार शाम कटरीना कैफ विक्की कौशल के घर के लिए अपनी गाड़ी से निकलीं, जिन्हें ट्रैफिक पुलिस ने रोक लिया। इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया है, जिसमें ट्रैफिक पुलिस ड्राइवर से पूछताछ करते दिख रहे हैं। इसके अलावा कुछ और वीडियोज़ सामने आए हैं, जिनमें कटरीना के घर के बाहर गाड़ियां खड़ी हैं और उनमें लड़की वालों का सामान रखा जा रहा है। बता दें कि कटरीना और उनकी फैमिली आज ही राजस्थान के लिए रवाना हो रही है, जहां प्री वेडिंग फंक्शंस और शादी का कार्यक्रम कई दिनों तक जारी रहेगा।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News,एंटरटेनमेंट न्यूज़, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31yfkxg
via IFTTT