नेताजी के नाम पर 164 संस्थान और सब 2014 से पहले, थरूर का सरकार पर अटैक
नई दिल्ली: सुभाष चंद्र बोस और को लेकर देश में राजनीतिक बहस छिड़ी हुई है। 23 जनवरी को देश ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई। इस दिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस मौके पर दिल्ली स्थित इंडिया गेट के पास नेता जी की होलोग्राम प्रतिमा का अनावरण किया गया। वहीं, इस पूरे मुद्दे पर कांग्रेस नेता ने सरकार पर तंज कसा है। शशि थरूर ने कहा कि भारत में नेताजी के नाम पर 164 संस्थान हैं और यह सब 2014 से पहले का है। उन्हें सिर्फ होलोग्राम के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। शशि थरूर ने कहा कि उनके पास न केवल वीरता थी, बल्कि कुछ ठोस सिद्धांत भी हैं जिसे वर्तमान सरकार छोड़ रही है। यह बड़े ही दुख की बात है। इसके साथ ही शशि थरूर ने कहा कि आप अमर जवान ज्योति को सिर्फ इसलिए नहीं बुझा सकते क्योंकि आपको राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में एक और लौ जलानी है। लौ अमर होने के लिए है, यह अमर और शाश्वत होने के लिए है। शशि थरूर ने कहा कि वर्तमान सरकार की सनक के कारण जो शाश्वत है उसे नष्ट नहीं कर सकते। इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति बुझाने का कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि अमर जवान ज्योति को बुझाना उस इतिहास को मिटाने की तरह है जो पाकिस्तान के दो टुकड़े करने और दक्षिण एशिया के मानचित्र को बदलने वाले 3,483 बहादुर सैनिकों के बलिदान का प्रतीक है।
from https://ift.tt/349oRMM https://ift.tt/2EvLuLS