Top Story

चीनी सेना ने अरुणाचल के युवक को किया अगवा, सांसद ने ट्विटर पर लगाई मदद की गुहार

अपर सियांगचीनी सेना () ने मंगलवार को एक भारतीय नागरिक को अगवा कर लिया। अरुणाचल ईस्ट से लोकसभा सांसद तापिर गाओ () ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी है। गाओ ने बताया कि 18 जनवरी को जीडो गांव के 17 वर्षीय मीरम तरोन को चीनी सेना ने अगवा कर लिया। सांसद ने केंद्र सरकार से मामले में दखल देने की अपील की है। सांसद ने ट्वीट कर दी युवक के अगवा होने की जानकारी सांसद तापिर गाओ ने लिखा, 'चीनी सेना (पीएलए) ने 18 जनवरी को अपर सियांग जिले जीडो गांव के रहने वाले 17 वर्षीय मीरम तरोन को भारतीय सीमा के अंदर लुंगता जोर (यहां चीन ने भारतीय सीमा के 3-4 किमी अंदर रोड बना ली है) इलाके से अगवा कर लिया है।' तापिर के मुताबिक, चीनी सेना ने मीरम के दोस्त को भी अगवा किया था मगर वह किसी तरह वहां से बच निकला। केंद्रीय एजेंसियों से लगाई मदद की गुहार सांसद ने ट्वीट किया, 'मीरम के दोस्त को भी पीएलए ने अगवा किया था, मगर वह बच निकला और भारतीय सेना को रिपोर्ट किया है। मेरी भारतीय रक्षा एजेंसियों से अपील है कि वह इस मामले में जल्द दखल दें ताकि उसकी जल्दी रिहाई सुनिश्चित की जा सके।


from https://ift.tt/3rAgrG2 https://ift.tt/2EvLuLS