LIVE : पीएम की सुरक्षा में सेंध मामले पर हो सकता है बड़ा ऐक्शन, सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई

नई दिल्लीपंजाब दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध के मामले पर आज फिर सुनवाई करेगा। पिछली सुनवाई में उसने पीएम की सुरक्षा से संबंधित रेकॉर्ड पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार को सौंपने का निर्देश जारी किया था। शीर्ष अदालत ने पंजाब सरकार, राज्य पुलिस और केंद्रीय एजेंसी से कहा था कि वो सुरक्षा संबंधित रेकॉर्ड रजिस्ट्रार जनरल को सौंपें। सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की बनाई गई समिति को सोमवार तक जांच रोकने का निर्देश दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में दिया था यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस एनवी रमना की अगुवाई वाली बेंच ने मामले की सुनवाी के दौरान पंजाब सरकार के वकील और केंद्र सरकार के वकील से कहा है कि उन्होंने जांच के लिए अलग-अलग जो कमिटी बना रखी है, वो सोमवार तक अपने हाथ को रोक दें। केंद्र और राज्य सरकार ने सुरक्षा में चूक के मामले की जांच के लिए कमिटी बना रखी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जो दलील दी गई है और मामला पीएम की सुरक्षा से संबंधित है। ऐसे में उचित होगा कि सभी रेकॉर्ड को पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार अपने कब्जे में लें। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया था कि पंजाब सरकार और केंद्र सरकार के संबंधित एजेंसी सहयोग करें और तमाम रेकॉर्ड तुरंत रजिस्ट्रार जनरल के हवाले किया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि सोमवार को आगे की सुनवाई की जाएगी। याचिकाकर्ता की सुप्रीम कोर्ट से गुहार याचिकाकर्ता मनिंदर सिंह ने पीएम की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट में उठाया और गुहार लगाई कि ऐसा दोबारा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सुप्रीम कोर्ट में मनिंदर सिंह ने खुद सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं। उन्होंने कहा कि घटना की तुरंत न्यायिक जांच होनी चाहिए। क्या है मामला ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला पंजाब में फिरोजपुर के हुसैनीवाला स्थित शहीद स्मारक पार्क जाते वक्त एक फ्लाइओवर पर फंस गया। दरअसल, मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री को बठिंडा एयरपोर्ट पर उतरकर सड़क के रास्ते हुसैनीवाला जाना था जहां बीजेपी की एक चुनावी रैली आयोजित की गई थी। लेकिन कार्यक्रम स्थल से 30 किमी पहले एक फ्लाइओवर पर किसानों के एक जत्थे ने जाम लगा दिया। इस कारण काफिले को 20 मिनट तक फ्लाइओवर पर ही रुका रहना पड़ा। इसे प्रधानमंत्री के सुरक्षा में बड़ी सेंध माना गया है क्योंकि पाकिस्तान की सीमा वहां से सिर्फ 12 किमी दूर है।
from https://ift.tt/3tjTOYO https://ift.tt/2EvLuLS