रिसर्च में दावा-जून में आ सकती है कोरोना की चौथी लहर, इस बार ये 10 लक्षण कर सकते हैं परेशान

Covid 4th wave symptoms: IIT Kanpur के शोधकर्ताओं ने बताया, 'भारत में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है और 24 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। इस बार कोरोना के लक्षण थोड़े अलग हो सकते हैं।

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic)
का खतरा अभी टला नहीं है। बेशक कोरोना के नए दैनिक मामले कम हो रहे हैं लेकिन वायरस अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। कोरोना के अब तक सबसे घातक रूप ओमीक्रोन (Omicron variant) से अभी थोड़ी राहत मिली ही थी कि शोधकर्ताओं ने भविष्यवाणी की है कि देश जल्द ही
कोविड-19 की चौथी लहर (Covid 4th wave)
आ सकती है।
में आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) के शोधकर्ताओं ने बताया, 'भारत में कोरोना की चौथी लहर 22 जून के आसपास शुरू हो सकती है और 24 अक्टूबर तक जारी रह सकती है। उन्होंने कहा है कि अगर कोविड-19 की चौथी लहर उभरती है, तो यह कम से कम चार महीने तक चल सकती है। लहर 15 अगस्त से 31 अगस्त तक चरम पर पहुंच सकती है और उसके बाद घटेगी।
यह तीसरी बार है जब आईआईटी कानपुर के शोधकर्ताओं ने देश में एक
लहर की भविष्यवाणी की है और तीसरी लहर के बारे में उनकी भविष्यवाणी केवल कुछ दिनों के आधार पर थी। चौथी लहर कितनी घातक होगी, इस बार में उन्होंने कहा है कि इसकी गंभीरता कोरोना के वेरिएंट और टीकाकरण पर निर्भर करेगी।
क्या Omicron BA.2 बनेगा चौथी लहर का कारण?

मौजूदा स्थिति को देखते हुए ओमीक्रोन बीए.2 कोरोना वायरस की चौथी लहर का कारण बन सकता है। फिलहाल पूरी दुनिया में ओमीक्रोन और पहले के सभी वेरिएंट्स के मामले कम हो गए हैं। हालांकि भारत सहित कुछ देशों में ओमीक्रोन बीए.2 ने रफ्तार पकड़ी है और इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
क्या Omicron BA.2 क्या है?

ओमीक्रोन बीए.2 ओमीक्रोन का सबवेरिएंट है। इसे
स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron)
के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना के डेल्टा और ओमीक्रोन वेरिएंट के मुकाबले ओमीक्रोन बीए.2 में तेजी से फैलने की क्षमता है। कोरोना का यह वेरिएंट पिछले कुछ हफ्तों में तेजी से फैला है और इसके लक्षण भी कोरोना वायरस वेरिएंट की तुलना में अलग हैं।
Omicron BA.2 के शुरुआती लक्षण

एक रिपोर्ट के अनुसार, चक्कर आना ओमीक्रोन सबवेरिएंट के शुरुआती लक्षणों में से एक है। चक्कर आने के और भी कारण हो सकते हैं लेकिन अगर स्थिति बनी रहती है, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसका दूसरा लक्षण थकान है।
साउथ अफ्रीका की एक डॉक्टर एंजेलिक कोएत्ज़ी
ने बताया था कि थकान भी ओमीक्रोन का एक पहला लक्षण हो सकता है।
Omicron BA.2 के लक्षण क्या हैं?

बीए.2 के लक्षण इसके मूल रूप ओमीक्रोन से मिलते-जुलते हैं।
के पीड़ितों में कोरोना के सामान्य लक्षणों के साथ पेट से जुड़े लक्षण भी देखे जा रहे हैं। इससे पीड़ित होने पर आपको बुखार, लगातार खांसी और स्वाद का बिगड़ना आदि के साथ अन्य लक्षण भी महसूस हो सकते हैं-
नाक का बहाना
थकान महसूस होना
सिरदर्द
नई तरह की लगातार होने वाली खांसी
सांस की तकलीफ
मांसपेशियों या शरीर में दर्द
स्वाद या गंध की भावना का खोना
गले में खराश
उलटी या मतली
दस्त
Omicron BA.2 के पेट से जुड़े लक्षण

बताया जा रहा है कि ओमीक्रोन बीए.2 से पीड़ित मरीजों में पेट की शिकायतें देखी जा रही हैं। इसका कारण यह है कि कोरोना वायरस मुंह या नाक के जरिए शरीर में प्रवेश करता है और फेफड़ों में चला जाता है। कुछ मामलों में यह आंत में भी जा सकता है और आपको अलग लक्षण महसूस हो सकते हैं।
मतली
दस्त
उल्टी
पेट में दर्द
पेट में जलन
सूजन
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/Nu8WEiw
via IFTTT