Top Story

4 वजहों से ज्यादा तेजी से फैल रहा नया वायरस, बचना है तो इन 10 लक्षणों पर रखें कड़ी नजर

कोरोना वायरस के नए मामले बेशक कम हो रहे हैं लेकिन फिलाहल इसका खतरा अभी टलता नहीं दिख रहा है। ओमीक्रोन की वजह से अभी भी टेंशन बढ़ी हुई है। ओमिक्रों जैसे ही खत्म होने लगा, उसके नए सबवेरिएंट बीए.2 ( BA.2 Omicron) ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई देशों में इसके मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के विशेषज्ञों ने कहा है कि यह तेजी से बढ़ रहा है। जापान के नए प्रयोगशाला प्रयोगों से पता चलता है कि BA.2 ओमीक्रोन में ऐसी विशेषताएं हो सकती हैं, जो इसे कोरोना के पुराने सभी वेरिएंट से गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम बनाती हैं। ओमीक्रोन का यह रूप पहली बार नवंबर 2021 में फिलीपींस में उत्पन्न हुआ।ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 क्या है? दरअसल यह तीसरी लहर का कारण बने ओमीक्रोन का दूसरा रूप है और इसे मेडिकल भाषा में स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) भी कहा जाता है। पिछले कुछ हफ्तों में यह कई देशों में तेजी से फैल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना की चौथी लहर का कारण बन सकता है। चलिए जानते हैं कि यह वायरस तेजी से क्यों फैल रहा है।(फोटो साभार: TOI)

Omicron subvariant sign and symptoms in Hindi: पिछले कुछ हफ्तों में यह कई देशों में तेजी से फैल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना की चौथी लहर का कारण बन सकता है। यह वायरस टीका लगवा चुके लोगों को भी अपना शिकार बना रहा है।


Omicron subvariant BA.2: 4 वजहों से ज्यादा तेजी से फैल रहा नया वायरस, बचना है तो इन 10 लक्षणों पर रखें कड़ी नजर

कोरोना वायरस के नए मामले बेशक कम हो रहे हैं लेकिन फिलाहल इसका खतरा अभी टलता नहीं दिख रहा है। ओमीक्रोन की वजह से अभी भी टेंशन बढ़ी हुई है। ओमिक्रों जैसे ही खत्म होने लगा, उसके नए सबवेरिएंट

बीए.2 ( BA.2 Omicron)

ने कहर मचाना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि कई देशों में इसके मामले बढ़ने शुरू हो गए हैं।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के विशेषज्ञों

ने कहा है कि यह तेजी से बढ़ रहा है। जापान के नए प्रयोगशाला प्रयोगों से पता चलता है कि

BA.2 ओमीक्रोन

में ऐसी विशेषताएं हो सकती हैं, जो इसे कोरोना के पुराने सभी वेरिएंट से गंभीर बीमारी पैदा करने में सक्षम बनाती हैं। ओमीक्रोन का यह रूप पहली बार नवंबर 2021 में फिलीपींस में उत्पन्न हुआ।

ओमीक्रोन सबवेरिएंट बीए.2 क्या है?

दरअसल यह तीसरी लहर का कारण बने ओमीक्रोन का दूसरा रूप है और इसे मेडिकल भाषा में स्टील्थ ओमीक्रोन (Stealth Omicron) भी कहा जाता है। पिछले कुछ हफ्तों में यह कई देशों में तेजी से फैल रहा है और आशंका जताई जा रही है कि यह कोरोना की चौथी लहर का कारण बन सकता है। चलिए जानते हैं कि यह वायरस तेजी से क्यों फैल रहा है।

(फोटो साभार: TOI)



प्रतिरक्षा को दे रहा है चकमा
प्रतिरक्षा को दे रहा है चकमा

कई अध्ययनों से पता चला है कि ओमीक्रोन सब-वेरिएंट टीका लगवाने से मिली प्रतिरक्षा को दूर कर सकता है और पिछले संक्रमण की वजह से शरीर में विकसित हुई प्रतिरक्षा को भी चकमा दे सकता है।



टीके लगवा चुके लोगों भी खतरा
टीके लगवा चुके लोगों भी खतरा

कई शोधकर्ताओं ने कहा है कि यह वायरस टीका लगवा चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि दोनों टीके लगवा चुके और एक भी टीका नहीं लगवाने लोगों को इसका जोखिम अधिक है।



ओमीक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलनी की क्षमता
ओमीक्रोन से ज्यादा तेजी से फैलनी की क्षमता

डेनमार्क के एसएसआई द्वारा किए गए एक अध्ययन

में पाया गया है कि BA.2 BA.1 सबवेरिएंट की तुलना में काफी अधिक और तेजी से फैलने की क्षमता है। इस अध्ययन में 8,500 परिवार और 18,000 व्यक्ति शामिल थे।



एंटीबॉडी को खत्म करने की क्षमता
एंटीबॉडी को खत्म करने की क्षमता

कोलंबिया यूनिवर्सिटी के वायरोलॉजिस्ट डेविड हो

के अध्ययन में कहा गया है कि ये ओमीक्रोन के दोनों प्रकार उन लोगों में एंटीबॉडी को खत्म करने की क्षमता है, जिन्हें टीका लग चुका है या पहले संक्रमित हो चुके हैं।



ओमीक्रोन सबवेरिएंट के लक्षण
ओमीक्रोन सबवेरिएंट के लक्षण

ZOE covid study app के अनुसार,

ओमीक्रोन सबवेरिएंट के लक्षण भी इसके मूल रूप ओमीक्रोन की तरह हैं. हालांकि इसके कुछ लक्षण पेट में भी नजर आ रहे हैं, जो डायरिया से मिलते-जुलते हैं। इन लक्षणों में मतली, दस्त, उल्टी आना, पेट में दर्द, पेट में जलन आदि शामिल हैं। अगर बात करें इसके सामान्य लक्षणों की तो आपको नीचे बताए गए लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

नाक का बहना या बंद होना

हमेशा थकान महसूस होना

सिरदर्द

एक नई और लगातार होने वाली खांसी

सांस की तकलीफ या सांस लेने में कठिनाई

मांसपेशियों या शरीर में दर्द

स्वाद या गंध की भावना खोना

गले में खराश

मतली या उलटी

दस्त

अंग्रेजी में इस स्‍टोरी को पढ़ने के लिए

यहां क्‍लिक करें





from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/FIl4bXA
via IFTTT