Top Story

ब्लॉगः पांच राज्यों में किस तरफ है हवा का रुख?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में सबसे अहम माने जाने वाले विधानसभा चुनावों का इंटरवल आ चुका है। ऐसे में यह सवाल सबके मन में है कि हवा किस ओर बह रही है? अगर पक्के संकेत हों, तब भी चुनावी भविष्यवाणियां करना जोखिम का काम होता है। इसलिए अच्छा होगा कि हम 10 मार्च का इंतजार करें, जिस दिन पांच राज्यों के नतीजे आएंगे। ये नतीजे कई तरह से अहम हैं। देश के अगले राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपति के चुनाव पर इनका असर होगा। इनसे केंद्र सरकार और बीजेपी की आगामी नीतियां भी प्रभावित होंगी।

from https://ift.tt/LOSeba2 https://ift.tt/cdphZms