12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगाने पर इस महीने के आखिर तक फैसला संभव
नई दिल्ली: देश में 15-18 साल के किशोरों को कोरोना की वैक्सीन (Children Vaccination) लगाने के बाद भारत सरकार अब जल्द ही 12-14 साल के बच्चों को भी कोविड का टीका लगाने पर विचार कर रही है। सूत्रों के अनुसार, सरकार मार्च अंत तक 12-14 उम्र के बच्चों को कोरोना के खिलाफ टीके के रूप में सुरक्षा प्रदान करने पर फैसला ले सकती है। 15-18 साल के 3 करोड़ से अधिक बच्चों को कोराना वैक्सीन लगने की उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया (Mansukh Mandaviya) ने ट्वीट कर खुशी जताई थी। मनसनुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा कि हमारे युवा योद्धाओं के लिए ये विशेष उपलब्धि है। 3 करोड़ से अधिक किशोरों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं। भारत अपने विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Program) को एक अलग ही मुकाम पर लेकर जा रहा है। मांडविया ने हैशटैग का प्रयोग करते हुए लिखा 'सबको वैक्सीन मुफ्त वैक्सीन' आपको बता दें कि, 15-18 साल के बच्चों को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन (Covaxin) की दोनों डोज दी गई थीं। वहीं, अब भारत में 12-17 साल के बच्चों के लिए जायडस कैडिला की ZyCoV-D और बायोलॉजिकल ई की कोर्बेवैक्स (Corbevax) का विकल्प भी मौजूद होगा। इन वैक्सीन को पहले ही ड्रग कंट्रोरल जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है।इसके अलावा, सीरम इंस्टिट्यूट की कोवोवैक्स (Covovax Vaccine) को भी आपात इस्तेमाल की मंजूरी के लिए सिफारिश की गई है।
from https://ift.tt/LEtJFYm https://ift.tt/cO1pTtR