Top Story

दिल्ली में फिर बढ़े कोरोना के मामले, 208 नए केस तो 279 मरीजों ने जीती वायरस से जंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार लगातार धीमी होती जा रही है लेकिन बुधवार को दिल्ली में कोविड (Covid Cases In Delhi) के मामलों में एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई। 208 नए मामले सामने आए वहीं 279 लोग स्वस्थ होकर घर गए हैं। वहीं इस वायरस के चलते 1 व्यक्ति की मौत भी हुई है। इन आंकड़ों के बाद दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 985 पर तो वहीं दैनिक पॉजिटिविटी रेट 0.46 फीसदी पर पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुधवार को यहां जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के नये बुलेटिन के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,62,255 हो गई है जबकि मृतकों की संख्या 26,140 पर पहुंच गई है। बुलेटिन के अनुसार एक दिन पहले की गई कोविड-19 जांच की संख्या 45,038 थी। दिल्ली में मंगलवार को संक्रमण के 177 मामले दर्ज किये गये थे और दो व्यक्तियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 0.51 प्रतिशत थी।


from https://ift.tt/ghzTV09 https://ift.tt/wKJnhE7