‘हम तो दो थे तब भी नहीं डरते थे, अब 302 हैं फिर क्यों डरें...’, कांग्रेस-टीएमसी-AAP अमित शाह ने सबको दिया जवाब
गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी समेत पूरे विपक्ष को निशाने पर लिया। उन्होंने विपक्ष के तमाम आरोपों का जवाब दिया। साथ ही कहा कि बीजेपी अपनी विचारधारा, कार्यक्रमों, नेतृत्व की लोकप्रियता और सरकार के प्रदर्शन के आधार पर चुनाव लड़ना और जीतना चाहती है। वह यह भी बोले कि न तो बीजेपी को कभी पहले हारने का डर सताया है न वो अब भी किसी से डरती है।
from https://ift.tt/0FzGAHf https://ift.tt/GptXj8R
from https://ift.tt/0FzGAHf https://ift.tt/GptXj8R