Top Story

आज आएंगे 5 राज्यों के नतीजे, EVM को लेकर हंगामा, हटाए गए काशी के एडीएम

नई दिल्ली: आज पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों के नतीजे आएंगे। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब में सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। इनकी निगरानी के लिए पांच राज्यों में 650 से अधिक पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी (एसपी) ने ईवीएम में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री कार्यालय को कठघरे में खड़ा किया। एसपी ने ट्वीट किया, 'कई जिलों में ईवीएम में हेराफेरी की खबरें मिल रही हैं। यह किसके इशारे पर हो रहा है? क्या अधिकारियों पर मुख्यमंत्री कार्यालय से दबाव बनाया जा रहा है? चुनाव आयोग साफ करे।' इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि कोई भी ईवीएम को हैक नहीं कर सकता है। उन्होंने एसपी प्रमुख अखिलेश यादव के दावे को खारिज करते हुए कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की जा रही है। ईवीएम को लेकर वाराणसी से लेकर बरेली, सहारनपुर और कई जगहों पर हंगामा हुआ। इससे पहले एसपी कार्यकर्ताओं ने वाराणसी के काउंटिंग सेंटर से कथित तौर पर ईवीएम मशीनों को ले जाते हुए कुछ कर्मचारियों को पकड़ा था। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। इस बवाल के बाद प्रशासन ने 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उधर, वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने माना है कि ईवीएम की आवाजाही में प्रोटोकॉल में चूक हुई थी। इस मामले में एडीएम एन.के. सिंह को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया गया।


from https://ift.tt/dtbVEjB https://ift.tt/wKJnhE7