Top Story

5 राज्यों मे किसकी बनने जा रही है सरकार, सभी एग्जिट पोल देखें NBT पर आज

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर इन पांच राज्यों के लिए एग्जिट पोल 7 मार्च सोमवार शाम से आना शुरू हो जाएगा। पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है कहां उलटफेर हो सकता है यह सब एग्जिट पोल को नतीजों में सामने आएगा। एनबीटी ऑनलाइन पर भी आपको इन 5 राज्यों के सबसे सटीक एग्जिट पोल की जानकारी मिलेगी। असली नतीजे तो 10 मार्च को आएंगे लेकिन उससे पहले 7 मार्च यूपी के आखिरी चरण की वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आएंगे। वोटिंग के बाद अब सबकी नजर इस बात पर है कि कौन जीत रहा और कौन हार रहा है। नेताओं, राजनीतिक दलों, समर्थकों के अलावा आम मतदाता के मन में भी यह सवाल और उत्सुकता है कि कौन आगे है और कौन पीछे। चुनाव आयोग की ओर से एग्जिट पोल पर 7 मार्च शाम 6.30 बजे तक रोक है। वोटिंग हो जाने के बाद और समय सीमा खत्म होते एनबीटी ऑनलाइन पर सभी एग्जिट पोल की जानकारी मिलेगी। पांच राज्यों की जानकारी के साथ ही क्षेत्रवार भी कौन आगे और कौन पीछे इसकी जानकारी भी मिलेगी।


from https://ift.tt/7kUpcgI https://ift.tt/cO1pTtR