Top Story

फैंसी प्‍लेट नहीं, स्टील की थाली में खाना खाती हैं Bhumi Pednekar; बताया ऐसा करने का फायदा

भारतीय घरों में स्टील की प्लेटों का इस्तेमाल लंबे समय से किया जाता रहा है। यह जंग रोधी, टिकाऊ और आसानी से साफ होने वाली क्रॉकरी है। इसमें भोजन का स्वाद भी बहुत बेहतर लगता है। लेकिन आजकल मॉर्डनाइजेशन के चलते ज्यादातर लोग स्टील की थाली को किचन में रखना पसंद नहीं करते। उनके अनुसार , ये थालियां न तो खूबसरत दिखती हैं और न ही खाने को प्रेजेंटेबल बनाती हैं। जबकि अन्य क्रॉकरी की प्लेटों से किचन को शानदार लुक मिलता है और खाना सर्व करने पर यह काफी स्वादिष्ट और प्रेजेंटेबल दिखाई देता है। स्टील की थाली में खाना चाहिए या नहीं, यह पिछले कई समय से बहस का मु़द्दा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने भोजन करते समय भारतीय थालियों में खाने को प्रमोट किया है। उन्होंने अपनी पसंद के बारे में बात करते हुए कहा कि - 'उन्हें भोजन के लिए एक थाली में कई कटोरियां रखना पसंद नहीं हैं। भारतीय थाली में सब्जी, रोटी और चावल के लिए अलग अलग जगह होती है'। उन्होंने इंस्टाग्राम पर भोजन की थाली की तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया कि क्यों उन्हें स्टील की थाली में खाना पसंद है। बता दें कि भूमि पेडनेकर एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जो किसी भी बात पर अपनी राय रखने से कतराती नहीं हैं। लॉकडाउन के दौरान वह पूरी तरह से वेजीटेरियन हो गई थीं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@bhumipednekar)

from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/r7kxfzb
via IFTTT