Top Story

कश्‍मीरी पंडितों पर सिर्फ सियासत या वाकई गंभीर है मोदी सरकार? जानिए इस सवाल का सच

फिर 'द कश्‍मीर फाइल्‍स' के रिलीज होने के बाद पूरे देश में हल्‍ला मचा हुआ है। कश्‍मीर पंडितों का जिक्र होने लगा है। हालांकि, विपक्ष ने केंद्र सरकार पर सवाल भी उठाए हैं। उसका कहना है कि बीजेपी इसका फायदा उठाना चाहती है। हकीकत में उसने खुद कश्‍मीरी अपने कार्यकाल में कश्‍मीरी पंडितों के लिए कुछ नहीं किया है।

from https://ift.tt/JXHUj1G https://ift.tt/639VXSu