Top Story

कल मतगणना के समय सबसे तेज और विश्वसनीय चुनाव नतीजे कब और कहां देखें? जानिए

लखनऊ/नई दिल्ली: यूपी, उत्तराखंड, पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे (Vidhan Sabha Result 2022) 10 मार्च को आने वाले हैं। सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। उम्मीद की जा रही है कि आधे घंटे में रुझान आने शुरू हो जाएंगे। इस समय EVM स्ट्रांग रूम में रखी गई है और मतगणना (Vote Counting) के दिन यानी बृहस्पतिवार को सुबह वहां से निकाली जाएगी। यूपी समेत पांच राज्यों की जनता ही नहीं, पूरे देश के लोगों को इन चुनाव नतीजों का इंतजार है। ऐसे में आपके मन में यह सवाल भी होगा कि किस सीट से कौन जीत रहा है और पांच राज्यों में किसकी सरकार बन रही है, इसको लेकर सबसे तेज रुझान और विश्वसनीय नतीजे (Chunav Natije Live) आप कैसे देख सकते हैं। हम यहां बताएंगे कि आप कब, कैसे और कहां 10 मार्च को होने वाली मतगणना के पल-पल के अपडेट जान सकते हैं। चुनाव आयोग की वेबसाइट भारत निर्वाचन आयोग 10 मार्च को मतगणना से लगातार मिल रहे रुझानों और नतीजों की विश्वसनीय जानकारी उपलब्ध कराएगा। ECI की रिजल्ट वेबसाइट पर आप पांचों राज्यों की अलग-अलग टेबल देख पाएंगे। इससे आप आसानी से समझ सकेंगे कि कौन सी पार्टी कितनी सीटें जीत चुकी है या बढ़त बनाए हुए है। इसके अलावा आयोग की वेबसाइट पर निर्वाचन क्षेत्र के हिसाब से भी जानकारी उपलब्ध होगी। हो सकता है आपको लगे कि यहां रुझानों का आंकड़ा कम दिख रहा है लेकिन इस वेबसाइट पर पुष्ट और सबसे विश्वसनीय जानकारी मिलेगी। विधानसभा चुनाव रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें एग्जिट पोल देख यूपी वालों की उत्सुकता बढ़ी मतगणना के दिन पार्टी के समर्थक हों, कार्यकर्ता या एक आम नागरिक उसे अपने विधानसभा सीट के साथ यह जानने की उत्सुकता रहती है कि राज्य में किसकी सरकार बना रही है। अगर यूपी जैसे बड़े और राजनीतिक लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य में चुनाव हो तो लोगों में जिज्ञासा कुछ ज्यादा ही रहती है। इसीलिए नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने चुनाव नतीजों के पल-पल के अपडेट आप तक पहुंचाने के लिए विशेष तैयारियां की हैं। आप UP चुनाव के रुझानों और नतीजों की जानकारी के साथ मतगणना को लेकर आ रहे हर अपडेट लाइव ब्लॉग में देख सकते हैं। आप इस लिंक को अपने पास सेव करके भी रख सकते हैं जिससे आप लगातार रुझानों और चुनाव नतीजों से अपडेट रहें। LIVE इसके अलावा हर सीट पर क्या स्थिति बन रही है, कौन उम्मीदवार आगे और कौन पिछड़ रहा है, यह जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आपको पूरे उत्तर प्रदेश में विधानसभा की एक-एक सीट पर स्थिति देखने को मिलेगी। फेसबुक और यूट्यूब पर भी जुड़िए लाइव बात यहीं खत्म नहीं हुई। NBT ऑनलाइन आपको अपने फेसबुक और यूट्यूब प्लेटफॉर्म पर लगातार लाइव अपडेट्स देता रहेगा। यहां आप यूपी, पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम पर विशेषज्ञों के विश्लेषण और नतीजों के मायने भी समझ सकेंगे। सुबह 8 बजे मतगणना शुरू होने के साथ ही हमारा लाइव शुरू हो जाएगा, जो लगातार चलता रहेगा। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड की सभी हॉट सीटों के बारे में अपडेट आपको हमारी वेबसाइट पर पढ़ने को मिलेगा।


from https://ift.tt/J8O23Fx https://ift.tt/76FrWSD