दबे पांव लौट रहा है ओमीक्रोन, इस बार गले पर कर रहा है अटैक, समझें क्या है नया लक्षण

कोरोना वायरस ओमीक्रोन के नए लक्षण : कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। शोधकर्ताओं ने अगले कुछ महीनों में कोरोना की चौथी लहर की भी घोषणा की है। पिछले कुछ हफ्तों में ओमीक्रोन के सबवेरिएंट बीए.2 ने भी कहर मचाना शुरू कर दिया है। ओमीक्रोन के लक्षण बदल रहे हैं और मरीजों में अब कुछ अजीब लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।

अगर इस वक्त आपका सारा ध्यान सिर्फ यूक्रेन-रूस जंग (Russia-Ukraine war) पर है, तो आपको बता दें कि
कोरोना वायरस (Coronavirus)
के खिलाफ अभी जंग खत्म नहीं हुई है। ओमीक्रोन का असर कम होते ही इसके सबवेरिएंट बीए.2 (BA.2) ने कई देशों में कहर मचाना शुरू कर दिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) सहित कई मेडिकल संस्थाओं ने इसे लेकर चेतावनी भी जारी की है।
कोरोना का अब तक का सबसे घातक वेरिएंट
दबे पांव फिर दस्तक दे रहा है। कोरोना के वेरिएंट जसी तेजी से बदल रहे हैं, उतनी ही तेजी से इसके लक्षण भी बदल रहे हैं। बुखार, खांसी, सिरदर्द, थकान, गले में खराश या सांस लेने में कठिनाई के अलावा ऐसे कई अजीब लक्षण सामने आ रहे हैं, जिन्होंने चिंता बढ़ा दी है।
शोधकर्ताओं को
ओमीक्रोन वेरिएंट के एक नए लक्षण
का पता चला है, जो गले को प्रभावित करता है। चिंता की बात यह है कि यह कोरोना के सामान्य लक्षण गले की खराश (Sore Throat) से अलग है। इस लक्षण के महसूस होने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
(फोटो साभार: TOI)
ओमीक्रोन के अजीब लक्षण

शोधकर्ताओं का मानना है कि ओमीक्रोन की चपेट में आने पर मरीजों में कान के संक्रमण का सबसे अधिक खतरा हो सकता है। इसके अलावा सीने में दर्द, पाचन विकारों से जुड़े लक्षण, निगलने में कठिनाई या दर्द होना इसकी विशेषता होती है।
गले की ग्रंथि में सूजन नया लक्षण

शोधकर्ताओं ने ऐसे
पॉजिटिव रोगियों को लेकर विश्लेषण किया जिन्हें कान, नाक व गले से संबंधित शिकायतें थी। उन्होंने पाया कि इनमें से अधिकतर मरीज
ग्रसनी में सूजन (Pharyngitis)
से पीड़ित थे।
Pharyngitis क्या है?

इसे
एपिग्लॉटिस (Epiglottis) की सूजन
के रूप में भी जाना जाता है। यह गले में लैरिंक्स के सामने एक ग्रंथि होती है। ऐसा होने से आपको बुखार, निगलने में कठिनाई और गंभीर गले में खराश की समस्या हो सकती है।
ऊपरी श्वसन पथ को प्रभावित करता है ओमीक्रोन

शोधकर्ताओं ने अपने अध्ययन से निष्कर्ष निकाला कि ऐसा प्रतीत होता है कि ओमीक्रोन वेरिएंट मुख्य रूप से 'ऊपरी श्वसन पथ' को प्रभावित करता है और गंध की गड़बड़ी के बिना
लेरिन्जाइटिस (Laryngitis)
का कारण बनता है।
from Health Tips in Hindi , natural health tips in hindi, Fitness tips, health tips for women - डेली हेल्थ टिप्स, हेल्थ टिप्स फॉर वीमेन | Navbharat Times https://ift.tt/fCQr9V8
via IFTTT