'कहां है वसुधैव कुटुम्बकम...?' मंदिर में 'गैर-हिंदू' आर्टिस्ट की एंट्री पर रोक के बाद शशि थरूर ने पूछा सवाल
केरल के एक मंदिर में गैर-हिंदू आर्टिस्ट को परफॉर्म करने से मना कर दिया गया। मंदिर के अधिकारियों के इस फैसले पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा है कि यह कहां का वसुधैव कुटुम्बकम है। उन्होंने आर्टिस्ट के पक्ष में और भी कई बातें कही हैं।
from https://ift.tt/qypGCYL https://ift.tt/639VXSu
from https://ift.tt/qypGCYL https://ift.tt/639VXSu